Public Holiday: सितंबर में अगर आप अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस महीने में 15 से 17 तक लगातार छुट्टी है, आइए जानते हैं वजह...
Public Holiday: सितंबर का महीना अपने साथ छुट्टियों की बौछार ला रहा है। इस महीने 15-16-17 को अवकाश रहेगा। ऐसे में स्कूल, कॉलेज, बैंक, सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि तीन दिन की लगातार छुट्टी क्यों है…
15 सितंबर को रविवार है, जिसके वजह से इस दिन सभी बैंक, स्कूल और अधिकतर कार्यालय में अवकाश रहेगा। मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद 16 सितंबर, 2024 को मनाया जाएगा। यह त्योहार मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए एक खास त्योहार है। इसे मुहम्मद के जन्मदिन, नबी दिवस या मावलिद के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन सभी बैंक, स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे।
17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा और अनंत चतुर्दशी के दिन भी स्कूलों में अवकाश हो सकता है। हालांकि कई जगहों पर विश्वकर्मा पूजा के दिन का अवकाश नहीं मिलता, तो कई स्थानों पर धूमधाम से इस दिन को मनाया जाता है, और अवकाश भी होता है। किसी भी भ्रम की पुष्टि के लिए माता-पिता और छात्र स्कूल और विश्वविद्यालयों से संपर्क कर सकते हैं। वहीं, कर्मचारी अपने कार्यालय से पुष्टि ले सकते हैं।