Public Holiday: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। प्रदेश के सरकारी दफ्तर और स्कूल कल बंद रहेंगे।
Public Holiday on 14 January: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति और खिचड़ी के अवसर पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस मामले में सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। इस दिन प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी।
सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, “उत्तर प्रदेश संख्या - 870 / तीन- 2024-39 (2)/2016 दिनांक 17 दिसम्बर, 2024 द्वारा वर्ष 2025 हेतु घोषित अवकाशों की सूची के प्रस्तर - 2 (ii) में वर्ष 2025 के लिए निर्बन्धित अवकाश की सूची के क्रमांक-3 पर मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दिनांक 14 जनवरी, 2025 (मंगलवार) को निर्बन्धित अवकाश घोषित किया गया है। सम्यक विचारोपरान्त मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दिनांक 14 जनवरी, 2025 (मंगलवार) को घोषित निर्बन्धित अवकाश के स्थान पर निगोशिएबल इन्स्ट्रुमेंट एक्ट 1881 के अधीन एतदद्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।”
लखनऊ, मेरठ, आगरा, प्रयागराज समेत प्रदेश के कई जिलों में ठंड के कहर को देखते हुए जिलाधिकारियों ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। अब स्कूल 15 जनवरी से खुलेंगे। वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी सरकारी स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है।