Ramji Lal Suman on Karni Sena: राणा सांगा को लेकर राज्यसभा में दिए बयान के बाद आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने अब करणी सेना को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने राणा सांग की जयंती पर करणी सेना पर हमला बोला। आइए बताते रामजीलाल सुमन ने क्या कहा ?
Ramji Lal Suman attack on Karni Sena: राणा सांगा को लेकर राज्यसभा में 21 मार्च को दिए बयान के बाद समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने आज यानि 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को करणी सेना पर हमला बोला। उन्होंने कहा- कौन करणी सेना ? ये बयान उन्होंने तब दिया जब आगरा में क्षत्रिय करणी सेना प्रदर्शन कर रही है।
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा, "कौन करणी सेना ? कई 'करणी सेना' यहां घूम रही हैं। मैंने संसद में जो कहा, लोगों की राय अलग हो सकती है, लेकिन असहमति जताने के दूसरे तरीके भी हैं। अगर किसी को ठेस पहुंची है, तो लोगों को संवैधानिक तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि यहां हिंसा स्वीकार नहीं है लेकिन, जिस तरह के तत्व हिंसक स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं - यह देश के लिए अच्छा नहीं है। जब मुझे धमकियां मिल रही हैं, तो मैं क्या करूं, उन्होंने मेरे परिवार को खत्म करने की कोशिश की और मेरे घर पर बुलडोजर लेकर आए। मेरे पास क्या विकल्प बचे हैं? मुझे कोर्ट जाना होगा, और मैंने वही किया।
राज्यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को कहा था, ‘भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था।”