आगरा

School Closed: यूपी के इन जिलों में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई, जानें क्या है वजह

School Closed: उत्तर प्रदेश में नोएडा-गाजियाबाद समेत और भी अन्य जिलों में 12 तक के सभी स्कूल में अवकाश घोषित कर दी गई है। आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे का कारण।

less than 1 minute read
Nov 19, 2024

दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण का असर अब यूपी के कई जिलों में भी दिखने लगा है। मेरठ में भी बीते कुछ दिनों से इसका असर देखने को मिला। धुंध के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस प्रदूषण से बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे थे इसी कारण मेरठ जिला प्रशासन ने भी एहतियातन कदम उठाते हुए 12वीं तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। इस प्रदूषण के कारण दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के सारे स्कूल बंद कर दिए गए थे। 

12वीं तक के सभी स्कूल बंद

इसके बाद अब मेरठ में भी डीएम दीपक मीणा ने कक्षा एक से 12वीं तक के बच्चों की छुट्टी के आदेश जारी किया है। सोमवार को पूरे दिन कोहरा और धुंध छाया रहा जिसके कारण लोगों को का काफी दिक्कत हुई। वहीं, एयर क्वालिटी इंडेक्स भी खतरनाक स्टेज पर था। मेरठ के डीएम डीएम दीपक मीणा ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट और शासन के आदेश पर जिले के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।

डीएम ने कही ये बात 

सभी स्कूलों में कुछ दिनों तक ऑनलाइन क्लास चलेंगी। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि मेरठ जिले प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के खतरनाक स्तर तक पहुंचने के चलते कक्षा-12 वीं तक के स्कूलों की छुट्टी का फैसला लेना पड़ा है। डीएम ने संबंधित विभाग के बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विधालय निरीक्षक को इस आदेश को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिए हैं। 

Also Read
View All

अगली खबर