Manav Sharma Wife WhatsApp Chat Viral: TCS मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड केस में निकिता और आकांक्षा की WhatsApp चैट सामने आई है। ये चैट उस समय की बताई जा रही हैं, जब मानव सुसाइड करने जा रहा था।
TCS Manager Manav Sharma Suicide Case: आगरा के TCS मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड केस (Manav Sharma Suicide Case) में अब एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, मानव शर्मा ने वायरल वीडियो में जिस पत्नी निकिता शर्मा का जिक्र किया था, वो आत्महत्या की रात अपनी ननद आकांक्षा से बात कर रही थी। अब दोनों के बीच हुई WhatsApp चैट के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं।
सामने आए WhatsApp चैट के मुताबिक, मानव शर्मा की पत्नी निकिता और उनकी बहन आकांक्षा के बीच रात 2 बजे से 3 बजे बातचीत चल रही थी। यह बातें TCS मैनेजर मानव शर्मा के बारे में ही हो रही थी। चैट के मुताबिक, निकिता ने ननद को बताया कि मानव उसे सुसाइड करने की धमकी दे रहा है। वहीं, ननद ने निकिता को रिलैक्स होने को कहा।
निकिता और आकांक्षा के बीच बातचीत रात 2 बजकर 03 मिनट से शुरू होती रहती है। निकिता ने आकांक्षा को लिखा, “'दीदी, मानव ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी है। मेरी बिल्कुल नहीं सुन रहे हैं।” इस पर आकांक्षा ने जवाब दिया, “कोई ना। इग्नोर। सो जा तू।” निकिता ने फिर लिखा, “नहीं, दीदी। वो चेयर रखी है। बेड पर। दुपट्टा है सर में। वीडियो कॉल में देखा है। नहीं, वो कुछ कर लेंगे।”
निकिता-'मैं पापा को भी नहीं बोल सकती।'
आकांक्षा-'उनको नहीं बोलना कुछ।'
निकिता-'हां, तभी आपको कॉल किया।'
आकांक्षा-'मैसेज कर रही हूं उसे।'
निकिता-'कैसे समझाऊं मैं अब'
आकांक्षा-'जब एक-दो बार में किसी के समझ ना आए तो बार-बार समझाना नहीं चाहिए।'
निकिता-'कुछ कर लेंगे वो'
HT की रिपोर्ट के मुताबिक, एसीपी सदर विनायक भोसले ने बताया कि निकिता शर्मा का वीडियो उन्हें भी मिला। इस पर उन्होंने मानव की बहन से बातचीत की। एसीपी का कहना है कि प्रथम दृष्टया निकिता की यह तो गलती है कि उसे उसी समय 112 नंबर पर सूचना देनी चाहिए थी, ताकि पुलिस मौके पर पहुंचकर मानव को बचा लेती। निकिता ने ऐसा नहीं किया। वह ननद के साथ चेटिंग करती रही। यह स्थिति तब थी जब मानव ने पूर्व में भी खुदकुशी का प्रयास किया था। यह खुद निकिता ने अपने वीडियो में बोला है। पुलिस निकिता शर्मा के घर गई थी। घर पर ताला लगा मिला। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।
आगरा कमिश्नरेट डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने इस मामले पर बाइट देते हुए कहा, “27 फरवरी 2025 को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया, जिसमें एक युवक कैमरे पर लाइव आत्महत्या करने से पहले कुछ बातें कह रहा था। इस वीडियो को तत्काल संज्ञान में लेते हुए और प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस विवेचना करेगी। पुलिस इस मामले में साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करेगी।”
आगरा के TCS मैनेजर ने पत्नी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले उन्होंने करीब 6 मिनट 57 सेकंड का एक वीडियो बनाया। वीडियो में TCS मैनेजर मानव शर्मा ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी को बताया है। मानव शर्मा ने गले में फंदा डाला है और रोते हुए एक वीडियो बनाया, जो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने कहा, “यह अधिकारियों, पुलिस और कानून के लिए है। कानून की आलोचना करने की जरूरत है वरना एक समय ऐसा आएगा जब कोई आदमी नहीं रहेगा, जिस पर आप इल्जाम लगा सको। मैं अपना बता देता हूं। मुझे पता चला कि मेरी वाइफ का अफेयर है। पर कोई बात नहीं। मुझे जाने से कोई दिक्कत नहीं है। मैं तो जाना चाहता हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं फिर भी यह कहना चाहता हूं कि मर्दों का सोचो। प्लीज सोचो। अरे, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। बेचारे बहुत अकेले हैं। पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी। मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।” उन्होंने वीडियो में यह बताया कि मैंने पहले भी कई बार सुसाइड अटेम्प्ट किया है। यह वीडियो 24 फरवरी का बताया जा रहा है।