अहमदाबाद शहर के पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश जाट ने मंगलवार को एक साथ 27 पुलिस अधिकारियों का एक साथ तबादला कर दिया। ग्रामीण के ज्यादातर थानों के पीआई को बदल दिया है।
अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश जाट ने मंगलवार को ग्रामीण के 21 पुलिस निरीक्षकों और छह पीएसआई का एक साथ तबादला कर दिया। इसमें ज्यादातर थानों के पीआई बदल दिए हैं। आर ए जादव को विवेकानंदनगर थाने में, बी टी गोहिल को बोपल थाने में , ए पी चौधरी को चांगोदर थाने में पी डी जानी को धोलेरा थाने में नियुक्ति दी है। आर डी गोजिया को धंधुका, बी पी पटेल को महिला थाना, एच जी राठौड़ को साणंद टाउन, ए जे चौधरी को विरमगाम ग्रामीण, जे डी डांगरवाला को धोलका टाउन, बी एच राठौड़ को विरमगाम सर्कल पीआई, एच सी गोहिल को एंटीह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में तैनात किया है। एन एन परमार को धोलका ग्रामीण, एस एन रामाणी को एलआईबी, एन एन पारगी को कणभा, के एस दवे को विरमगाम टाउन, एस वी चौधरी को बावला, एस एस चौधरी को विट्ठलापुर, ए एच गोरी को नलसरोवर में तैनात किया है। एच एन बारिया को धोलका का सीपीआई बनाया है।
इसके साथ छह पीएसआई का भी तबादला किया है। पीएसआई आर एस रबारी को देत्रोज, ए एन जानी को एसओजी, वी एल पटेल को मांडल, वीआर देसाई को विरमगाम ग्रामीण में नियुक्त किया है।