नडियाड में खाद्य एवं औषध विभाग की कार्रवाई
गुजरात के खाद्य एवं औषध विभाग ने खेडा जिले की नडियाद तहसील के सलूण तळपद गाम स्थित घी बनाने के कारखाने में मिलावट की आशंका पर 3100 किलो सामग्री जब्त की। सामग्री की कीमत 8.75 लाख रुपए आंकी गई है।राज्य के खाद्य एवं औषध नियमन अधिकारी डॉ. एच.जी. कोशिया ने बताया कि सलूण तलपद में कल्याणी मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट्स में विभाग की टीम ने जांच की। इस इकाई के जिम्मेदार व्यक्ति दिलीपसिंह राऊलजी की उपस्थिति में की गई कार्रवाई के दौरान बटर ऑयल और घी फ्लेवर मिला। उन्होंने घी बनाने के दौरान मिलावट की आशंका जताई है।
इस इकाई से मिली सामग्री में से बटर ऑयल, घी फ्लेवर तथा बनाए जाने वाले घी के अलग-अलग तीन नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं। सार्वजनिक हित को ध्यान में रखकर 3100 किलो सामग्री को विभाग ने अपने कब्जे में लिया है। नमूनों में मिलावट की पुष्टि होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।