एक कंपनी का संचालक, उसका अकाउंट संचालित करने वाला पकड़ाया।
फर्जी कंपनियां बनाकर जीएसटी की चोरी करने के मामले में शहर क्राइम ब्रांच ने चार और आरोपियों को पकड़ा है। इससे पहले भी पत्रकार महेश लांगा सहित चार आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। ऐसे में पकड़े गए आरोपियों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।
क्राइम ब्रांच के अनुसार रविवार को पकड़े गए आरोपियों में तीन ध्रुवी एंटरप्राइज कंपनी से जुड़े हैं। इनमें फैजल शेख (32), इरफान जेठवा (42), जिज्ञेश देसाई (50) शामिल हैं। इसमें से भावनगर वडवा मतबा चौक निवासी इरफान जेठवा ध्रुवी एंटरप्राइज का संचालक है। फैजल शेख भी भावनगर के वडवा का रहने वाला है और इसने इस कंपनी की फाइल को आगे बढ़ाया था। जिज्ञेश देसाई भावनगर वाघावाडी रोड पर गोवर्धन स्वरूप अपार्टमेंट में रहता है। यह ध्रुवी एंटरप्राइज का बैंक अकाउंट ऑपरेट करता था। इस मामले में एक और फर्जी कंपनी प्रकाश इंडस्ट्रीज के मालिक परेश डोडियो को भी पकड़ा गया है। यह राजकोट जिले की गोंडल का रहने वाला है।
ज्ञात हो कि क्राइम ब्रांच ने 8 अक्टूबर को घोषणा की थी कि केन्द्रीय जीएसटी निदेशालय की ओर से मिली शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांच की ईओडब्ल्यू और एसओजी की टीमों ने राज्यभर में अहमदाबाद सहित 13 जगहों पर दबिश दी थी। इसमें पता चला था कि 200 फर्जी कंपनियां बनाकर कर चोरी करके सरकार को आर्थिक रूप से चपत लगाई जा रही है।इस मामले में इससे पहले एजाज मालदार (30), अब्दुल कादर (33), महेश लांगा (44) और ज्योतिष गोंडलिया (42) को गिरफ्तार किया जा चुका है।