आठ वर्ष से कर रही थीं इंतजार, किया गया ड्रॉ
अहमदाबाद शहर में इस वर्ष जून महीने में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की 148वीं रथयात्रा में मामेरा की रस्म जागृति मनीष त्रिवेदी निभाएंगी। वे पिछले आठ वर्ष से यजमान बनने के लिए उत्सुक थीं, और इस घड़ी का इंतजार कर रहीं थीं। रविवार को निकाले गए ड्रॉ में जागृति का नाम निकला।देश में जगन्नाथ पुरी के बाद दूसरी सबसे बड़ी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा अहमदाबाद में निकलती है।
अहमदाबाद में हर वर्ष यात्रा से पूर्व सरसपुर स्थित भगवान रणछोड़राय ट्रस्ट की ओर से यजमान बनाने के लिए ड्रॉ किया जाता है। रविवार को मंदिर परिसर में हुए ड्रॉ में अहमदाबाद के वासणा क्षेत्र में रहने वाली जागृति त्रिवेदी का नाम खुला है। जागृति त्रिवेदी ने बताया कि यजमान बनने की उन्हें बेहद खुशी है।
परिवार के सदस्यों के साथ रस्म को निभाने को उत्सुक
जागृति अपने पति मनीष त्रिवेदी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इस रस्म को निभाने के लिए उत्सुक हैं। गौरतलब है कि मामेरा की रस्म निभाने के लिए लोग वर्षो से कतार में हैं। कई लोग तो ऐसे हैं जो कई वर्षों से इस घड़ी का इंतजार कर रहे हैं।