अहमदाबाद

Ahmedabad: बोपल में दिन दहाड़े हथियार दिखाकर ज्वैलरी शोरूम में लूट

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, आरोपी डिस्प्ले में रखे आभूषण लेकर फरार, हेलमेट पहनकर, रूमाल से चेहरा बांधा

2 min read

अहमदाबाद शहर से सटे साउथ बोपल इलाके में गुरुवार को दिन दहाड़े लूट की घटना सामने आई है। हथियार दिखाकर कनकपुरा ज्वैलर्स नाम की दुकान में इस लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। चार आरोपियों ने चेहरे को हेलमेट पहनकर, रूमाल बांधकर पहचान छिपाई थी। उन्होंने शोरूम में डिस्प्ले में लगे सभी आभूषणों को लूट लिया। आरोपी लूट करते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश जाट, बोपल पुलिस, जिले की स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी), स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीमें पहुंच गईं।पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश जाट ने संवाददाताओं को बताया कि लूट की इस घटना को प्रथम दृष्टया तीन लोगों की ओर से हथियार दिखाकर अंजाम देने की बात सामने आ रही है। तीनों ही व्यक्ति यहां पैदल पहुंचे और शोरूम में घुसकर लूट को अंजाम दिया। इस घटना की गुत्थी को प्राथमिकता के साथ सुलझाने में पुलिस जुट गई है। बोपल पुलिस के साथ एलसीबी और एसओजी की टीमें भी आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। इस घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वॉड, एफएसएल की टीमों की मदद लेकर जांच शुरू की है।

डिस्प्ले में रखे सभी आभूषण लूटे, 15 मिनट रुके

सूत्रों के तहत गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे चार आरोपी कनकपुरा ज्वैलर्स शोरूम में पहुंचे। उन्होंने अंदर घुसकर हथियार दिखाकर शोरूम संचालक और कर्मचारियों को पिस्तौल दिखाकर एक जगह बिठाया। उसके बाद तीन लोग डिस्प्ले में रखे आभूषणों को निकालकर कपड़ों के थैलों में रखते हुए नजर आए हैं। करीब 10 से 15 मिनट तक आरोपी दुकान के अंदर रहे।

शोरूम, कॉम्पलैक्स के सीसीटीवी खंगाले

पुलिस ने इस मामले में शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे और कॉम्पलैक्स की अन्य दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर आरोपियों का सुराग लगाने की कोशिश शुरू की है। आरोपी लूट को अंजाम देने के बाद किस दिशा में भागे, कैसे भागे, किस वाहन से भागे उसकी जांच की जा रही है।

रैकी की होने की आशंका, करीबी की लिप्तता संभव

पुलिस को आशंका है कि आरोपियों ने इस घटना से पहले इलाके में रैकी की होगी। जिससे घटना केदिन और उसके पहले के कुछ दिनों की सीसीटीवी रेकॉर्डिंग के फुटेज जब्त कर जांच शुरू की है। लूट में शोरूम का कोई पूर्व कर्मचारी या करीबी लिप्त होने की भी आशंका है।

Published on:
02 Jan 2025 11:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर