अहमदाबाद

अहमदाबाद विमान हादसा: सूखे-काले पेड़ और ध्वस्त हुई इमारतें अब भी लगती हैं डरावनी

मेघाणीनगर इलाके में विमान हादसे से दहशत में आए कई लोगों को नहीं आती है नींद, हर दिन औसतन 30 फोन आ रहे, हादसे को एक माह पूरा

2 min read
Ahmedabad plane crash

अहमदाबाद शहर के मेघाणीनगर इलाके में गत 12 जून को हुए भीषण विमान हादसे को एक माह पूरा हो गया। जिस जगह यह हादसा हुआ है वहां सूखे-काले पेड़ तथा जर्जर इमारतें डरावनी लगती हैं। लोग देखकर यहां सहम जाते हैं।

इलाके में जिन लोगों ने यह हादसा देखा और सुना है उनमें से कई को तो रात में नींद नहीं आने और डर लगने की शिकायत भी है। प्रतिदिन इस इलाके से 15 से 20 लोग तो मानसिक रोग अस्पताल में फोन कर समस्या से उबरने की सलाह ले रहे हैं। अहमदाबाद शहर में से इस तरह के औसतन प्रतिदिन 30 फोन इसी तरह के लोगों के आ रहे हैं।मेघाणीनगर में न सिर्फ हॉस्टल की इमारतें काली और जर्जरित हुई हैं बल्कि वहां उखड़े और सूख गए पेड तथा जगह-जगह काला मलबा भी लोगों को इस दुर्घटना की याद ताजा कराती हैं। इस घटना से सहमे लोगों की मानसिक स्थिति पर विपरीत असर हुआ है। इसके परिणाम स्वरूप वे निराकरण के लिए मनोचिकित्सकों से संपर्क भी करने लगे हैं। मेघाणीनगर व अन्य इलाकों से मानसिक स्वास्थ्य की हेल्पलाइन टेलिमानस पर इसी के संदर्भ लोग फोन कर रहे हैं। इस हेल्पलाइन पर प्रतिदिन 80 फोन आ रहे हैं जिनमें से 30 इस विमान हादसे से जुड़े हुए हैं।

गुजरात में 700 लोगों को काउंसलिंग हो सकती है जरूरत

विमान हादसे के बाद लोग किस कदर सहम गए हैं उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लगभग 700 लोगों को काउंसलिंग की जरूरत हो रही है। अहमदाबाद स्थित मेंटल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय चौहाण ने बताया कि जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनकी मनोस्थिति को बनाए रखने के उद्देश्य से मनोचिकित्सक व मनोवैज्ञानिक की टीम घरों पर जाकर विजिट करने लगी है। ऐसे लोगों के घर जाकर उनकी जरूरत के आधार पर काउंसलिंग या उपचार दिया जाएगा।

एक वर्ष तक मनोचिकित्सक टीम लोगों के संपर्क में रहेगी

उनके मुताबिक इन लोगों से आगामी एक वर्ष तक मनोचिकित्सक टीम संपर्क में रहेगी। अधिकांश लोगों में समय के साथ-साथ स्थिति सुधर सकती है फिर भी ज्यादा आघात वाले लोगों का संपर्क लंबे समय तक भी किए जाने की नौबत आ सकती है। डिप्रेशन, एंजाइटी व अनिंद्रा की ज्यादा शिकायत हो सकती है।

Published on:
11 Jul 2025 10:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर