लालदरवाजा में ऑटो रिक्शा खड़ी रखने को लेकर हुई थी कहासुनी
Ahmedabad. शहर के वटवा थाना इलाके में वसंत गजेन्द्र गडकर नगर चार मालिया मकान के पास चाकू से हमला कर एक ऑटो चालक मो.जावेद पटेल की हत्या करने का मामला सामने आया है। लालदरवाजा पर फुटपाथ पर सामान बेचने वाले मो.जमीर शेख के साथ ऑटो चालक मो.जावेद की ऑटो खड़ी रखने के मामले को लेकर कहासुनी हुई थी।
इस संबंध में ऑटो चालक के भाई मो.जुनैद पटेल ने वसंत गजेन्द्र गडकर चार मंजिला मकान में रहने वाले मो. जमीर शेख, मो.जाफर शेख, कादर शेख और राशिदाबानू शेख के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है।पुलिस के अनुसार यह घटना शनिवार की रात को वसंत गडकर चार मंजिला मकान के गेट के पास हुई। वटवा सैयदवाडी इमदादनगर निवासी मो.जावेद पटेल वटवा इंसानियनतनगर चार मंजिला मकान में रहने वाली उसकी दूसरी पत्नी मेहरूनिशा उर्फ सनम शेख से मिलने गया था। वहां से लौट रहा था।
उस समय इंस्टाग्राम पर फोन कर मो.जमीर शेख मो.जाफर को धमकी दे रहा था। उसे वसंत गडकर चार मंजिला मकान के पास बुला रहा था। ऐसे में मो.जाफर वहां गया और मो.जमीर, उसके भाई, भाभी और अन्य लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची उसकी पत्नी ने बचाया। इस दौरान आरोपियों ने धमकी दी कि बच गया तो फिर मारेंगे। मो.जावेद को एलजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने उपचार के दौरान रविवार सुबह दम तोड़ दिया।