अहमदाबाद

आणंद : महीसागर नदी में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत

मृतकों में पिता-पुत्र व भतीजा शामिल, मछली पकड़ते समय हुआ हादसा आणंद. तहसील में वासद गांव के पास महीसागर नदी में सोमवार को नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता-पुत्र व भतीजा शामिल है। मछली पकड़ते समय हादसा हुआ।काछलापुरा गांव के निवासी नगीन गामेची (42), पुत्र आयुष और भतीजा मिहिर […]

less than 1 minute read

मृतकों में पिता-पुत्र व भतीजा शामिल, मछली पकड़ते समय हुआ हादसा

आणंद. तहसील में वासद गांव के पास महीसागर नदी में सोमवार को नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता-पुत्र व भतीजा शामिल है। मछली पकड़ते समय हादसा हुआ।
काछलापुरा गांव के निवासी नगीन गामेची (42), पुत्र आयुष और भतीजा मिहिर (12) वासद के पास महीसागर नदी में मछली पकड़ने के लिए नाव लेकर गए। इसी बीच, अचानक नाव पलट गई और आयुष व मिहिर पानी में डूबने लगे। दोनों बच्चों को बचाने के लिए नगीन भी नदी में कूद गए और वे भी नदी के गहरे पानी में डूब गए।
इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग, स्थानीय तैराकों के साथ ही 108 एंबुलेंस टीम और वासद थाने के पुलिस निरीक्षक जे.के. डोडिया व टीम मौके पर पहुंची। तैराकों की मदद से तीनों लोगों के शव को पानी से बाहर निकाला गया। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए वासद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
एक ही परिवार के पिता, पुत्र और भतीजे की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए और जोर-जोर से रोने लगे, जिससे माहौल गमगीन हो गया। इस घटना से परिजनों और गांव के लोगों में शोक व्याप्त हो गया। वासद पुलिस ने इस घटना के संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।

Published on:
27 Jan 2025 10:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर