फिनिशिंग का काम जारी, साबरमती टर्मिनल स्टेशन पर प्लेटफॉर्म स्तर का निर्माण कार्य प्रगति पर अहमदाबाद. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट Mumbai-Ahmedabad bullet train project के लिए अहमदाबाद स्टेशन Ahmedabad station पर कॉन्कोर्स, रेल और प्लेटफॉर्म स्लैब concourse, rail and platform slab का काम पूरा होने के करीब nearing completion है। फिलहाल फिनिशिंग का काम finishing […]
फिनिशिंग का काम जारी, साबरमती टर्मिनल स्टेशन पर प्लेटफॉर्म स्तर का निर्माण कार्य प्रगति पर
अहमदाबाद. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट Mumbai-Ahmedabad bullet train project के लिए अहमदाबाद स्टेशन Ahmedabad station पर कॉन्कोर्स, रेल और प्लेटफॉर्म स्लैब concourse, rail and platform slab का काम पूरा होने के करीब nearing completion है। फिलहाल फिनिशिंग का काम finishing work जारी है। वहीं साबरमती टर्मिनल स्टेशन Sabarmati Terminal Station पर प्लेटफॉर्म स्तर का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
अहमदाबाद बुलेट ट्रेन स्टेशन पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म 10, 11 और 12 के ऊपर बनाया जा रहा है। इसे लिफ्ट, सीढ़ियों और एस्केलेटर के माध्यम से कालूपुर मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा।
उधर मौजूदा साबरमती रेलवे यार्ड में बुलेट ट्रेन के साबरमती टर्मिनल स्टेशन पर संरचनात्मक कार्य के तहत प्लेटफॉर्म-स्तर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस स्टेशन को भारतीय रेलवे, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब, मेट्रो स्टेशन और बस स्टॉप के साथ एकीकृत किया जाएगा।
अहमदाबाद इस कॉरिडोर पर एकमात्र ऐसा शहर है जहां साबरमती और अहमदाबाद सहित बुलेट ट्रेन के दो स्टेशन हैं। ये स्टेशन आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ व्यापार के अवसरों को बढ़ाएंगे। एक प्रमुख आर्थिक केंद्र के रूप में अहमदाबाद की स्थिति मजबूत बनेगी।
बुलेट ट्रेन कॉरिडोर अहमदाबाद जिले के 26 किलोमीटर क्षेत्र से गुजरेगा। 31 प्रमुख क्रॉसिंग को पार करेगा। यह दोनों स्टेशन रणनीतिक रूप से स्थित हैं। ये रेलवे, मेट्रो नेटवर्क और बस सेवाओं के साथ एकीकृत होंगे। साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन के पूर्वी हिस्से में स्थित अत्याधुनिक साबरमती मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब से शहरी गतिशीलता को और तेजी मिलेगी। वाणिज्यिक गतिविधियां बढ़ेंगी। यह प्रोजेक्ट अहमदाबाद को मुंबई और अन्य प्रमुख आर्थिक केंद्रों से जोड़ेगी।
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पूरा होने पर इंटरसिटी यात्रा को फिर से परिभाषित करेगा। इससे यात्रा के समय में बचत होगी। परिवहन तेज, सुरक्षित और अधिक विश्वसनीय होगा। यह व्यापारिक जिलों और औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच में सुधार कर शहर की आर्थिक क्षमता को बढ़ाएगा। इससे रियल एस्टेट, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन में क्षेत्रीय निवेश और रोजगार सृजन बढ़ेगा।
अहमदाबाद व मुंबई के बीच 508 किमी के सफर में बुलेट ट्रेन की अधिकतम गति 320 किमी प्रति घंटा रहेगी। यह ट्रेन गुजरात के 8 स्टेशनों- साबरमती, अहमदाबाद आणंद-नडियाद, वडोदरा, भरूच, वापी, बिलिमोरा, सूरत और महाराष्ट्र के 4 स्टेशनों-मुंबई, ठाणे, विरार, बोईसर सहित 4 स्टेशन पर ठहरेगी।