अहमदाबाद

भुज में मुख्यमंत्री ने किया कच्छ कार्निवल का उद्घाटन

कच्छी नववर्ष की दी शुभकामनाएं भुज. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को भुज में कच्छ कार्निवल का उदघाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अषाढ़ी दूज के अवसर पर देश-विदेश में रहने वाले सभी कच्छी भाइयों-बहनों को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में त्योहार और समारोह आनंद और मनोरंजन के साधन […]

less than 1 minute read

कच्छी नववर्ष की दी शुभकामनाएं

भुज. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को भुज में कच्छ कार्निवल का उदघाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अषाढ़ी दूज के अवसर पर देश-विदेश में रहने वाले सभी कच्छी भाइयों-बहनों को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में त्योहार और समारोह आनंद और मनोरंजन के साधन हैं। इनमें से कच्छी लोग अपने अनोखे खमीर और ज़मीर के साथ त्यौहार मनाने के लिए प्रसिद्ध हैं। वर्तमान में, कच्छ प्रधानमंत्री के विकास के प्रति दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता का एक उत्कृष्ट उदाहरण बन गया है।
ऊर्जा क्षेत्र के मामले में कच्छ को भारत का पावरहाउस बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खावड़ा में एशिया के सबसे बड़े सौर पवन हाइब्रिड ऊर्जा पार्क के चालू होने से, कच्छ नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन में बहुत बड़ा योगदान देगा।
कच्छ के 2500 से अधिक कलाकारों ने 62 झांकियों के साथ भुज के हमीरसर तालाब किनारे अपनी कला का प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और कच्छ के लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गगनभेदी ध्वनि गूंज उठी।
इस अवसर पर सांसद विनोद चावड़ा ने कहा कि कच्छ कार्निवल की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान की थी। वर्तमान समय में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भुज आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्छ कार्निवल को फिर से शुरू करने के लिए प्रेरित किया। इसके परिणामस्वरूप यह आयोजन हो रहा है।

पीएम मोदी ने दी शुभकामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा कि अषाढ़ी बीज के विशेष अवसर पर विशेष रूप से दुनिया भर के कच्छी समुदाय को शुभकामनाएं। आने वाला वर्ष सभी के लिए शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।

Published on:
27 Jun 2025 10:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर