एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर दबोचा
Ahmedabad. गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बनासकांठा जिले के पालनपुर तहसील थाने के कांस्टेबल अरविंदभाई आल (देसाई) को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। एसीबी के तहत सरकार की ओर से राज्यभर में अवैध रूप से बने मकानों और अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान छेड़ा गया है।
ऐसे मकानों के संबंध में कार्रवाई का कोई अधिकार न होने के बावजूद आरोप है कि कांस्टेबल आल ने शिकायतकर्ता को उसके मकान को नहीं तोड़ने के संदर्भ में सकारात्मक रिपोर्ट देने के नाम पर उससे 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता यह राशि नहीं देना चाहता था, जिससे उसने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी।
इसके आधार पर एसीबी बनासकांठा थाने के पीआई एन एच मोर एवं उनकी टीम ने मंगलवार को जाल बिछाया। कांस्टेबल को पालनपुर में डेरी रोड पर शिवालया सोसायटी के सामने 25 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों धर दबोचा है।