अहमदाबाद

साबरकांठा : सीआरपीएफ के एएसआई का निधन, पैतृक गांव में अंतिम संस्कार में उमड़े ग्रामीण

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम चेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान आया हार्ट अटैक हिम्मतनगर. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम चेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) का निधन हो गया। साबरकांठा जिले की हिम्मतनगर तहसील के कांणियोल गांव में बुधवार को अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या […]

2 min read

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम चेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान आया हार्ट अटैक

हिम्मतनगर. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम चेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) का निधन हो गया। साबरकांठा जिले की हिम्मतनगर तहसील के कांणियोल गांव में बुधवार को अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण उमड़े।
जानकारी के मुताबिक हिम्मतनगर तहसील के कांणियोल गांव के मूल निवासी विष्णु प्रजापति (53) कुछ साल पहले सीआरपीएफ में शामिल हुए थे। वे जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में चेक पोस्ट पर बतौर एएसआई ड्यूटी पर तैनात थे। उस समय मंगलवार को उन्हें सीने में अचानक दर्द महसूस हुआ। उन्हें तुरंत जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सक ने जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद सीआरपीएफ के अधिकारियों के मार्गदर्शन में बुधवार को सुरक्षा के साथ उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव कांणियोल लाया गया। पुलिस ने जब कोफिन में रखे शव को वाहन से बाहर निकाला तो परिजनों ने कंधा दिया। इस बीच, खबर सुनकर गांव के लोग एकत्र हुए और देश की रक्षा करते हुए जान गंवाने वाले विष्णु के शव को देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं। विष्णु की अंतिम यात्रा में हिम्मतनगर के विधायक वी डी झाला, गांव के नेता और प्रियजन शामिल हुए। श्मशान गृह में गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।

देशभक्ति के रंग में रंगा कांणियोल गांव

अकल्पनीय घटना के बाद जब सीआरपीएफ जवान विष्णु प्रजापति का शव कांणियोल गांव लाया गया तो कई ग्रामीण तिरंगा लेकर पहुंचे और पूरा गांव देशभक्ति के रंग में रंगा दिखाई दिया। अंतिम संस्कार के दौरान देशभक्ति के गीतों से माहौल गमगीन हो गया।

परिवार में पत्नी और दो पुत्र

मृतक विष्णु के परिवार में उनकी पत्नी और दो पुत्र हैं। एक पुत्र का इसी महीने विवाह होना था। इससे पहले ही परिवार के मुखिया के इस दुनिया से चले जाने से परिवार शोक में डूब गया है।

Published on:
05 Feb 2025 10:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर