धोलेरा-भावनगर राजमार्ग पर हादसा जामनगर. धोलेरा-भावनगर राजमार्ग पर सांधीढा के पास रविवार को दो कारों की टक्कर में दादी, बहू और पोते सहित चार लोगों की मौत हो गई।भावनगर के कामलेज की मूल निवासी व वर्तमान में अहमदाबाद के शेला में वीआईपी रोड पर रहने वाली श्यामबेन केशू मारू, बहू गीता पंकज मारू और पोते […]
जामनगर. धोलेरा-भावनगर राजमार्ग पर सांधीढा के पास रविवार को दो कारों की टक्कर में दादी, बहू और पोते सहित चार लोगों की मौत हो गई।
भावनगर के कामलेज की मूल निवासी व वर्तमान में अहमदाबाद के शेला में वीआईपी रोड पर रहने वाली श्यामबेन केशू मारू, बहू गीता पंकज मारू और पोते मिहिर पंकज मारू अहमदाबाद से कार से भावनगर आ रहे थे।
धोलेरा-भावनगर राजमार्ग पर सांधीढा के पास रविवार सुबह उनकी कार की एक अन्य कार से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कार में सवार श्यामबेन मारू, मिहिर मारू और कार चालक अकी डब्बावाला गंभीर रूप से घायल हो गए और तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर चोटों के कारण गीता मारू को तत्काल उपचार के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही धोलेरा पुलिस और 108 एंबुलेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। मृतकों क शव और घायल को भावनगर के सर टी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। इस राजमार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं से स्थानीय लोगों में चिंता व्याप्त है।
इससे पहले, 12 मई को धोलेरा-भावनगर हाइवे पर भीषण हादसा हुआ था। इसमें दो कारों की टक्कर में अहमदाबाद के 3 भाइयों सहित 5 लोगों की मौत हो गई थी। रविवार को एक और हादसे में चार लोगों की मौत हुई। इस तरह 13 दिन में 9 लोगों ने जान गंवाई।