सीएम की अध्यक्षता में जामनगर जिला शिकायत सह समन्वय समिति की बैठक जामनगर. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्यभर के सभी जिलों की शिकायत सह समन्वय समिति में उपस्थित रहने की प्रक्रिया शनिवार को जामनगर से शुरू की।इस दौरान मुख्यमंत्री ने जामनगर कलक्ट्रेट में उपस्थित सरकारी अधिकारियों से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की शिकायतें सुनने और फोन कॉल्स […]
जामनगर. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्यभर के सभी जिलों की शिकायत सह समन्वय समिति में उपस्थित रहने की प्रक्रिया शनिवार को जामनगर से शुरू की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने जामनगर कलक्ट्रेट में उपस्थित सरकारी अधिकारियों से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की शिकायतें सुनने और फोन कॉल्स को बिना चूके अटेंड करने का आग्रह किया।
इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों का यह विनम्र कर्तव्य है कि वे प्रशासन और जनता के बीच एक कड़ी और सेतु के रूप में कार्य करें, अर्थात निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की ओर से सुझाए गए कार्यों का उचित जवाब दें।
उन्होंने राज्य सरकार की ओर से लागू की गई कैच द रेन योजना के अंतर्गत तहत जल संरक्षण के तहत जल वर्षा संचयन, पौधरोपण और सभी सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।
सीएम ने अधिकारियों से सार्वजनिक कार्यों को पहली प्राथमिकता देने की अपील की और जामनगर जिले के प्रशासनिक प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया।
कलक्टर केतन ठक्कर ने बताया कि इस साल जनवरी से मई तक समिति के समक्ष कुल 85 मुद्दे प्रस्तुत किए गए। इनमें से 78 मुद्दों का सकारात्मक समाधान किया गया। दिसंबर 2023 से जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री कार्यालय ने अनुवर्ती कार्रवाई की और पाया कि समिति के समक्ष प्रस्तुत 299 मुद्दों में से 64 का राज्य सरकार ने समाधान किया। अन्य सभी मुद्दों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया गया।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जामनगर शहर और जिले को शनिवार को 430.50 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी। विभिन्न 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई का संदेश सबसे पहले जामनगर के पूर्व राजघराने के जामसाहब शत्रुशल्यसिंह ने भेजा था। मुख्यमंत्री ने इस बात का बड़े सम्मान के साथ उल्लेख किया।
सीएम ने जामनगर के लोगों से शहरी स्वच्छता के दृष्टिकोण को अपने स्वभाव में अपनाने और स्वच्छ भारत अभियान में भाग लेने की अपील की। सांसद पूनम माडम ने कहा कि जामनगर ने पारंपरिक चिकित्सा, औद्योगिक विकास, ब्रास और तेल निर्यात सहित अन्य क्षेत्रों में वैश्विक स्तर पर अपना नाम दर्ज कराया है।