गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) ने इस साल 12वीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण विकल्प दिया है। वे चाहें तो पूरक परीक्षा के दौरान सभी विषय की परीक्षा दे सकते हैं।
गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से मार्च महीने में ली गई 12वीं विज्ञान संकाय की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें जो विद्यार्थी एक या उससे ज्यादा विषय में अनुत्तीर्ण हुए हैं। ऐसे विद्यार्थी पूरक परीक्षा दे सकते हैं। जून या फिर जुलाई महीने में इस वर्ष पूरक परीक्षा ली जाएगी।
जीएसईबी ने इस वर्ष से पहली बार 12वीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को यह विकल्प दिया है कि वे चाहें तो जिन विषय में अनुत्तीर्ण हुए हैं, उन विषय की परीक्षा दें या फिर चाहें तो सभी विषय की परीक्षा दे सकते हैँ। मार्च की मुख्य परीक्षा और जून-जुलाई में होने वाली पूरक परीक्षा में से जिस में ज्यादा अंक होंगे उसे ध्यानार्थ लिया जाएगा। इसके लिए आवेदन भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है।स्कूल के जरिए भरना होगा ऑनलाइन फॉर्म
12वीं साइंस के जो विद्यार्थी एक या उससे ज्यादा विषय की पूरक परीक्षा या फिर सभी विषयों की परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें स्कूल के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। मंगलवार दोपहर चार बजे से फॉर्म भरना शुरू हुआ है। 21 मई शाम पांच बजे तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे।
जीएसईबी के नियमों के तहत दिव्यांग विद्यार्थियों और छात्राओं को पूरक परीक्षा के आवेदन पत्र भरने के लिए लगने वाली फीस नहीं भरनी होगी। उससे उन्हें राहत दी गई है। हालांकि उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। इन दोनों ही को अपने सीट नंबर के सामने टिक मार्क करना जरूरी है। इससे जुड़ी जरूरी सूचना बोर्ड पर दी गई है।