अहमदाबाद

गुजरात बोर्ड: 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

लेट फीस के साथ 22 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे बोर्ड परीक्षा के फॉर्म

less than 1 minute read

गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी महीने में शुरू हो रही हैं। 10वीं, 12वीं विज्ञान के बोर्ड की परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी। इस दौरान आवेदन नहीं भर पाने वाले विद्यार्थियों के आवेदन भरने की अंतिम तिथि को बोर्ड ने 6 दिसंबर तक बढ़ा दिया है।

7 दिसंबर से 22 दिसंबर तक लेट फीस के साथ विद्यार्थी 10वीं, 12वीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 7 से 10 दिसंबर तक 250 रुपए, 11 से 20 दिसंबर तक 300 और 12 से 22 दिसंबर तक 350 रुपए लेट फीस देनी होगी। 22 दिसंबर तक स्कूल स्तर से ही विद्यार्थी की बोर्ड परीक्षा से जुड़ी जानकारी को संशोधित किया जा सकेगा। इसके लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। दिव्यांग और छात्राओं को परीक्षा फीस से मुक्ति दी गई है।

12वीं सामान्य संकाय में लेट फीस के साथ 24 तक आवेदन

12वीं सामान्य, उच्चतर उत्तर बुनियादी संकाय, व्यवसायलक्षी संकाय के विद्यार्थियों की बोर्ड आवेदन की अंतिम तिथि दो दिसंबर है, जिसे बढ़ाकर नौ दिसंबर कर दिया है। 10 से 12 दिसंबर तक 250, 13 से 22 दिसंबर तक 300 रुपए और 23 व 24 दिसंबर को 350 रुपए लेट फीस देनी होगी।

Published on:
30 Nov 2024 10:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर