-डिजिटल अरेस्ट रख 19 करोड़ ठगने का मामला, पहले हो चुकी है एक की गिरफ्तारी
Ahmedabad. चार महीने तक डिजिटल अरेस्ट रखते हुए 19 करोड़ से ज्यादा ठगने के मामले में आठ और आरोपियों को स्टेट साइबर क्राइम सेल की टीम ने पकड़ा है। इस मामले में पहले एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। ऐसे में अब तक इस मामले में कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पकड़े गए 8 आरोपियों में जामनगर निवासी यशपाल सिंह चौहान (24), इस्माइल खूंभिया (29), अमीर हुसैन माणेक (21) राजकोट निवासी नाज राजसुमरा (23), निलेश रांक (32), अमरेली निवासी जयदेव निर्मल (20), शबीर संवट (23), रसीद पठान (21) शामिल हैं।क्राइम सेल के तहत साइबर ठगी की राशि जिन बैंक अकाउंट में जमा हुई थी।
उन बैंक अकाउंट की जानकारी का विश्लेषण करने पर पता चला कि कई लोगों ने साइबर ठग गिरोह को अपने बैंक अकाउंट कमीशन पर दिए हैं। ऐसे बैंक अकाउंट धारक अपने बैंक अकाउंट में जमा हुई राशि को सेल्फ चेक से निकालकर ठग गिरोह के सदस्यों के देते हैं। ऐसे अकाउंट राजकोट, जामनगर और अमरेली में ऑपरेट हुए थे, जिनमें ठगी की 50 लाख रुपए की राशि जमा हुई थी। उन्हें सेल्फ चेक से निकाला गया था। ऐसे में इन खाताधारकों की पहचान कर उनके यहां दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।