पहले चरण के प्रवेश आवंटन के बाद एमबीबीएस में 680, बीडीएस में 154 सीटें खाली रहीं।
गुजरात राज्य के मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में उपलब्ध बेचलर ऑफ मेडिसिन एंड बेचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस), बेचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) कोर्स के प्रथम वर्ष की 7792 सीटों पर गुरुवार को मेडिकल स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रवेश समिति ने प्रवेश आवंटित कर दिए।
विद्यार्थियों की मेरिट, उनके कॉलेज एवं कोर्स के चयन के आधार पर पहले चरण में एमबीबीएस कोर्स में 5893 विद्यार्थियों को प्रवेश आवंटित किया है, जबकि बीडीएस कोर्स में पहले चरण में 1065 विद्यार्थियों को प्रवेश आवंटित किया गया है। इन दोनों ही कोर्स में पहले चरण में 6958 विद्यार्थियों को प्रवेश आवंटित किए हैं।प्रवेश आवंटन के बाद एमबीबीएस कोर्स में 680 और बीडीएस कोर्स में 154 सीटें रिक्त रह गई हैं।
यह सीटें इसलिए रिक्त रही हैं, क्योंकि यह सीटें एनआरआई और पीडब्ल्यूडी कोटे के लिए आरक्षित हैं। इस श्रेणी में विद्यार्थी नहीं मिल पाए। ऐसे में रिक्त रहीं यह सीटें यदि दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया के दौरान खाली रहेंगी तो एनआरआई कोटे की सीटों को प्रबंधन कोटे में और पीडब्ल्यू कोटे की सीटों को संबंधित श्रेणी में कन्वर्ट किया जाएगा और उसके अनुसार प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी।एमबीबीएस और बीडीेएस कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों में से 22862 विद्यार्थियों को मेरिट लिस्ट में शामिल किया गया है। इसमें से 17026 विद्यार्थियों ने ही पहले चरण की चॉइस फिलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
पहले चरण में जिन विद्यार्थियों को एमबीबीएस, बीडीएस में प्रवेश आवंटित किया गया है। ऐसे विद्यार्थी उसे स्वीकारना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें संबंधित कॉलेज की फीस ऑनलाइन या फिर एचडीएफसी की शाखा में ऑफलाइन स्तर पर चार सितंबर दोपहर तीन बजे तक भरनी होगी। उसके बाद उन्हें राज्य में बनाए गए हेल्प सेंटर पर जाकर पांच सितंबर शाम चार बजे तक रिपोर्टिंग करनी होगी। इस दौरान उन्हें अपने सभी असली दस्तावेजों को जमा कराना होगा। हेल्प सेंटर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक खुले रहेंगे, लेकिन रविवार को अवकाश के दिन बंद रहेंगे।