अहमदाबाद

जामनगर : ट्रेन से फेंककर दिव्यांग की हत्या, दो आरोपियों को पकड़ा

गुलाबनगर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे मिले शव की हुई पहचान जामनगर. शहर के गुलाब नगर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बुधवार को मिले युवक के संबंध में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जांच के दौरान रेलवे पुलिस ने मृतक की पहचान वडोदरा निवासी दिव्यांग हितेश मिस्त्री (35) के रूप में की। जांच में पता चला कि ट्रेन […]

less than 1 minute read

गुलाबनगर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे मिले शव की हुई पहचान

जामनगर. शहर के गुलाब नगर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बुधवार को मिले युवक के संबंध में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जांच के दौरान रेलवे पुलिस ने मृतक की पहचान वडोदरा निवासी दिव्यांग हितेश मिस्त्री (35) के रूप में की। जांच में पता चला कि ट्रेन से फेंककर दिव्यांग की हत्या की गई। रेलवे पुलिस ने जामनगर के हरजी कातिया और सदाम कचालिया सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार वडोदरा के हितेश और पाउल मकवाना मंगलवार रात पोरबंदर से वडोदरा तक ट्रेन में एक साथ यात्रा कर रहे थे। जब ट्रेन बुधवार सुबह जामनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो हितेश गायब था। पाउल ने रेलवे पुलिस को जानकारी दी। पुलिस निरीक्षक पी.बी. वेगाडा और टीम ने तुरंत जांच शुरू की। बुधवार सुबह छह बजे हितेश का शव गुलाब नगर ओवरब्रिज के नीचे मिला।
जांच के दौरान पता चला कि जामनगर के हरजी कातिया (35) और सदाम कचालिया (32) दिव्यांगों के डिब्बे में चढ़ गए थे, जिसमें हितेश और पाउल यात्रा कर रहे थे। दोनों व्यक्तियों के बीच डिब्बा खाली करने को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। हाथापाई के दौरान हितेश को धक्का देकर ट्रेन से नीचे फेंक दिया। उसके सिर में गंभीर चोट आई और रक्तस्राव से उसकी मौत हो गई।
रेलवे पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और गवाहों के बयानों के आधार पर जामनगर के बेडेश्वर क्षेत्र से हरजी और सदाम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध कबूल कर लिया। इस मामले में रेलवे पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें रिमांड पर लेने की कार्रवाई शुरू की।

Published on:
15 May 2025 09:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर