पूर्वी कच्छ में सीआईडी क्राइम शाखा में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी को बुटलेगर साथी के साथ शराब तस्करी करते समय पुलिस ने पकड़ा।पूर्वी कच्छ पुलिस को रविवार रात को सूचना मिली की कच्छ के भचाऊ के नजदीक सफेद रंग की एक कार में कुछ लोग शराब तस्करी कर ला रहे हैं। पुलिस को मिली सूचना के […]
पूर्वी कच्छ में सीआईडी क्राइम शाखा में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी को बुटलेगर साथी के साथ शराब तस्करी करते समय पुलिस ने पकड़ा।पूर्वी कच्छ पुलिस को रविवार रात को सूचना मिली की कच्छ के भचाऊ के नजदीक सफेद रंग की एक कार में कुछ लोग शराब तस्करी कर ला रहे हैं। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर भचाऊ पुलिस ने हाइवे पर जांच पड़ताल शुरू की।
इसी बीच, भचाऊ के चोपडवा के नजदीक सफेद रंग की कार दिखी। पुलिसकर्मी जैसे ही कार के पास पहुंचे, तब कार चालक ने भागने की कोशिश की और पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया।पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे अपना बचाव किया। कार चालक वहां से तेज रफ्तार में कार को भगा ले गया। कुछ आगे दूसरे पुलिसकर्मियों ने कार को रोकने के लिए कार के पीछे फायरिंग की। चालक को कार रोकनी पड़ी।
जब पुलिसकर्मियों ने कार की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए। क्योंकि कार में बुटलेगर युवराजसिंह के साथ एक महिला पुलिसकर्मी भी कार में सवार थीं। दोनों को पकड़ लिया गया।पकड़ी गई महिला पुलिसकर्मी नीता चौधरी हैं, वह पूर्वी कच्छ के गांधीधाम में सीआईडी क्राइम पुलिस थाने में तैनात हैं। कार से पुलिसकर्मियों ने शराब की बोतलें भी बरामद कीं।
महिला पुलिसकर्मी के साथ पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर बुटलेगर खिलाफ 16 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास के मामले भी शामिल हैं।पूर्वी कच्छ के एसपी सागर बागमार ने बताया की मामले में कार और शराब जब्त कर ली गई है। महिला पुलिसकर्मी व बुटलेगर को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ पुलिसकर्मियों की हत्या करने की कोशिश समेत शराब तस्करी का मामला दर्ज किया गया है।
महिला पुलिसकर्मी का सोशल मीडिया हैंडल विवादित वीडियो से भरा हुआ है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर उसके वीडियो वायरल हो रहे हैं।