मनपा में विपक्ष कांग्रेस की दोषी अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित की मांग, ज्ञापन भी सौंपा
अहमदाबाद शहर के पूर्व जोन में रामोल-हाथीजण वार्ड के जशोदानगर में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान आत्महत्या करने वाली महिला के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की गई है।इस संंबंध में सोमवार को मनपा में विपक्ष के नेता शहजाद खान पठान के नेतृत्व में महापौर को ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें घटना के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की गई है। कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं ने मनपा परिसर में काफी देर तक नारेबाजी भी की।
पठान ने बताया कि पिछले दिनों मनपा की टीम जशोदानगर स्थित जयश्री कॉम्पलेक्स में अवैध दुकानों को तोड़ने पहुंची थी तभी नर्मदाबेन कुमावत (37) ने खुद को आग लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। महिला 85 फीसदी तक झुलस गई थी। उसे उपचार के लिए एल जी अस्पताल ले जाया गया जहां तीन दिन के उपचार के बाद उसकी मौत हो गई।विपक्ष के नेता के अनुसार नर्मदाबेन ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग दुकान नहीं तोड़ने की एवज में 10 लाख रुपए ले गए थे। इसके बावजूद दुकान को तोड़ने पहुंच गए थे। उन्होंने मनपा के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की। इस संबंध में महापौर को ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस के नेताओं में विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उपनेता शैलेष परमार, विधायक इमरान खेडावाला तथा कांग्रेस के कई पार्षद भी मौजूद थे।