-डेढ़ साल में एसटी के बेड़े में शामिल हुईं 2986 नई बसें, -अहमदाबाद-गांधीनगर के बीच 5 डबल डेकर इलेक्टि्रक बसें
गुजरात सरकार राज्य पथ परिवहन बस (एसटी) सेवा को और बेहतर बनाने के लिए राज्य में 12 स्थलों पर नए एसटी बस स्टेशन बनाएगी। इस पर 43 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा। राज्य में 8 जगहों पर नए डिपो-वर्कशॉप तैयार किए जाएंगे, इसके लिए 34 करोड़ का खर्च किया जाएगा।गुजरात सरकार जिन 12 जगहों पर नए एसटी बस स्टेशन बनाएगी, उनमें जोटाणा, शंखेश्वर, सरस्वती, राणपुर, वीरपुर, आमोद, सुईगाम, लोधिका, कुकरवाडा, लाडोल, उमरगाम और जामनगर शामिल हैं। इसके अलावा संतरामपुर, उघना, हारीज, पालनपुर, जामजोधपुर, तलोद, विजापुर और बोडेली में नए डेपो-वर्कशॉप तैयार किए जाएंगे।
गुजरात एसटी निगम के अनुसार बीते डेढ़ साल में दिसंबर 2022 से मई 2024 तक एसटी निगम के बेड़े में 2986 नई बसें जोड़ी हैं। 18 नए बस स्टेशन-डेपो का लोकार्पण किया गया है। 20 नए बस स्टेशन-डेपो बनाने के लिए भूमिपूजन भी किया गया है। राज्य सरकार लोगों को बेहतर बस सेवा उपलब्ध कराने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनर्शिप (पीपीपी) के मॉडल पर भी जोर दे रही है। इसके तहत भुज और भरुच बस स्टेशन बनाए हैं, जिनका लोकार्पण भी कर दिया है।
एसटी निगम ने 166 करोड़ रुपए के खर्च से राज्य में बस सेवाओं को बेहतर बनाने का आयोजन किया है। एसटी निगम के अनुसार बीते डेढ़ साल में राज्य स्तर पर 584 बसें, गांधीनगर में 417, जामनगर में 151, पालनपुर में 70, नवसारी में 125, वडोदरा में 474, सूरत में 111, शंखेश्वर में 15, राणीप अहमदाबाद में 47, लूणावाडा और क्वांट में 50, गिफ्ट सिटी गांधीनगर में दो, सोनगढ़ में 51, गुजरात विधानसभा सचिवालय में 70, कलोल में 25, नडाबेट में 100 तथा जीएमडीसी अहमदाबाद में किए समारोह में 301 नई बसों को एसटी बेड़े में शामिल किया है। अहमदाबाद-गांधीनगर के बीच 5 डबल डेकर इलेक्टि्रक बसें भी शुरू की गई हैं।
गुजरात एसटी में 10 हजार ड्राइवर, कंडक्टर, मैकेनिकल और प्रशासनिक स्टाफ की भर्ती के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस संबंध में प्रक्रिया की जा रही है।