अहमदाबाद

भगवान द्वारकाधीश मंदिर में फूलडोल महोत्सव की तैयारियां

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जाएंगे विशेष प्रबंध, अधिकारियों की बैठक में लिया निर्णय जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले में तीर्थ यात्राधाम द्वारका िस्थत भगवान द्वारकाधीश मंदिर में होली पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले फूलडोल महोत्सव की तैयारियां शुरू की गई हैं।इस संबंध में निवासी अतिरिक्त कलक्टर भूपेश जोटानिया की अध्यक्षता में एक […]

less than 1 minute read

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जाएंगे विशेष प्रबंध, अधिकारियों की बैठक में लिया निर्णय

जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले में तीर्थ यात्राधाम द्वारका िस्थत भगवान द्वारकाधीश मंदिर में होली पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले फूलडोल महोत्सव की तैयारियां शुरू की गई हैं।
इस संबंध में निवासी अतिरिक्त कलक्टर भूपेश जोटानिया की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्रद्धालुओं-यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध करने का निर्णय किया गया।
विभिन्न व्यवस्थाओं के तहत सड़क सुरक्षा, पेयजल, स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं। वाहन पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे।
दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाएगी। निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष सावधानियां भी बरती जाएंगी। बेट द्वारका, शिवराजपुर बीच और ज्योतिर्लिंग नागेश्वर आदि पर्यटन स्थलों पर भी आगंतुकों की सुविधा का ध्यान रखा जाएगा।
बैठक में जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के निदेशक एच.ए. जोशी, द्वारका के प्रभारी प्रांत अधिकारी हिमांशु चौहान, उप कलक्टर रिद्धि राजगुरु, पुलिस उपाधीक्षक हार्दिक प्रजापति और तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

गौरतलब है कि भगवान द्वारकाधीश मंदिर में होली पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले फूलडोल महोत्सव में गुजरात सहित देशभर के विभिन्न स्थानों से यात्री हिस्सा लेने आते हैं। बड़ी संख्या में यात्री पैदल चलकर भी पहुंचते हैं। पैदल आने वाले यात्रियों के लिए मार्ग में जगह-जगह स्वैच्छिक संस्थाओं और धार्मिक संगठनों की ओर से सेवा शिविर लगाए जाते हैं।

Published on:
28 Feb 2025 09:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर