जामनगर की जोडिया तहसील में भी तीन इंच बारिश, पांच दिनों तक रहेगा जोर
गुजरात में हल्के विराम के बाद एक बार फिर से मानसून फिर से सक्रिय है। बीते 24 घंटे में 174 तहसीलों में बारिश हुई। इस दौरान उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र के कई इलाकों में चार इंच से भी अधिक बारिश हो गई। इसके बाद रविवार सुबह के बाद से 113 तहसीलों में बारिश हुई। इनमें से जूनागढ़ की मांगरोल में चार घंटे में ही साढ़े तीन इंच से ज्यादा (90 मिलीमीटर) बारिश हो गई। इसके अलावा जामनगर की जोडिया तहसील में भी सुबह से ही मूसलाधार होने के चलते तीन इंच से ज्यादा (77 मिलीमीटर) बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आगामी 25 जुलाई तक राज्य के विविध भागों में बारिश का जोर रहेगा। सोमवार को कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। राज्य में मांगरोल व जोडिया के अलावा जूनागढ़ शहर व ग्रामीण इलाकों में तीन इंच के करीब बारिश होने से शहर में कई जगहों पर पानी भर गया। कच्छ जिले की भचाऊ, भावनगर की शिहोर व देवभूमि जिले की भाणवड तहसील में भी डेढ़ इंच से अधिक बारिश हुई। जबकि जूनागढ़ की वंथली, मालिया हटीना, केशोद, देवभूमि की कल्याणपुर, गिरसोमनाथ की सूत्रापाड़ा, जामनगर की जामजोधपुर, मोरबी की टंकारा, जामनगर शहर, कच्छ जिले की अंजार में भी एक इंच से अधिक बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को सौराष्ट्र-कच्छ रीजन के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़ और द्वारका जिले में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गयाहै। जबकि राजकोट, मोरबी, गिर सोमनाथ, कच्छ में भारी बारिश की संभावना जताई है। बनासकांठा, पाटण, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरवल्ली, खेड़ा, अहमदाबाद, आणंद समेत कुछ जिलों में भी बारिश की संभावना है। आगामी 25 जुलाई तक राज्य में इस तरह का मौसम रह सकता है।