इडर तहसील में रेवास गांव के पास हादसा, एक ही मोहल्ले के निवासी थे मजदूरी कर लौटते समय सोमवार देर रात की घटना हिम्म्तनगर. साबरकांठा जिले की इडर तहसील में रेवास गांव के पास वाहन हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। मजदूरी कर लौटते समय सोमवार देर रात यह घटना हुई। भोई समाज […]
हिम्म्तनगर. साबरकांठा जिले की इडर तहसील में रेवास गांव के पास वाहन हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। मजदूरी कर लौटते समय सोमवार देर रात यह घटना हुई। भोई समाज के ये चारों युवक एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। मृतकों में इडर के भोईवाडा निवासी मेहुल भोई, अनिल भोई, शैलेश भोई और राजेश भोई शामिल हैं। मंगलवार दोपहर बाद इन सभी की अंतिम यात्रा निकाली गई।
जानकारी के अनुसार, रेवास गांव की कडवा पाटीदार समाजवाड़ी के पास वैन, रिक्शा और बाइक के बीच भीषण टक्कर हुई। भोई समाज के चार युवकों की मौत हुई। मजदूरी कर घर लौट रहे चारों युवक रिक्शा में सवार थे। अचानक आई वैन ने रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चार में से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर बचाव के लिए पहुंचे। इडर पुलिस को भी हादसे की सूचना दी गई। गंभीर रूप से घायल दो अन्य युवकों को इडर सिविल अस्पताल ले जाया गया। एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, दूसरे युवक को हिम्मतनगर सिविल अस्पताल रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस हादसे में बाइक सवार भी घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वह बडोली गांव का निवासी बताया गया है।
चार युवकों की मौत से परिजनों व भोई समाज में शोक की लहर दौड़ गई। भोईवाडा व इडर में चारों युवक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। बड़ी संख्या में लोग इडर सिविल अस्पताल में एकत्र हुए। इडर पुलिस ने वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।