विवाह करने के इरादे से किया गया था अपहरण, चार की तलाश
अहमदाबाद शहर के सरखेज इलाके में किशोरी के अपहरण करने के आरोप में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि चार अन्य की तलाश की जा रही है।गिरफ्तार आरोपियों में महेसाणा जिले के खारा गाम निवासी भरतजी उर्फ गोविंद ठाकोर (43), भारती ठाकोर (36), बनासकांठा जिले की भाभोर तहसील के कारेला गाम मूल व हाल में अहमदाबाद के सरखेज क्षेत्र में रहने वाली टीना ठाकोर (35) शामिल है। वहीं अन्य आरोपियों- वनराज राठौड़, मेघराज राठौड़, हीना राठौड़ तथा वीरसिंह राठौड़ नामक आरोपियों की तलाश जारी है।
सरखेज पुलिस के अनुसार सरखेज की रहने वाली एक किशोरी का घर के निकट से अपहरण कर लिया गया था। इस संबंध में पिछले दिनों शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इसमें बताया गया कि विवाह का झांसा देकर अपहरण किया गया था।मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर पुलिस हरकत में आई और किशोरी व आरोपियों की तलाश शुरू की। इसके लिए पुलिस निरीक्षक आर.के धूलिया के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीम बनाकर तलाश की गई। इस बीच ह्यूमन रिसोर्सिस एवं टेक्नीकल सर्वेलेंस के आधार पर लोकेशन के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया गया। बताया गया है कि आरोपियों ने राजस्थान निवासी एक युवक के साथ किशोरी की मंदिर में सगाई तय कर दी थी। किशोरी को परिजनों को सौंप दिया गया है।