फसलों को हो सकता है नुकसान
गुजरात में पिछले कुछ दिनों से तापमान में कमी के बाद एक बार फिर गर्मी का जोर बढ़ गया। राज्य में अहमदाबाद समेत 10 प्रमुख शहरों में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक तक पहुंच गया। तीन शहरों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री व उससे अधिक तक दर्ज किया।मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को कई जिलों में आंधी तथा हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है। इस तरह के बदलते मौसम के बीच आम समेत कुछ बागवानी व अन्य फसलों में नुकसान की भी आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पोरबंदर व गिर सोमनाथ जिले में लू चलने की आशंका है ,जबकि पंचमहाल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरुच, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, अमरेली व भावनगर समेत जिलों में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं तो कहीं बारिश भी हो सकती है।बुधवार को साबरकांठा, अरवल्ली, पंचमहाल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरुच, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, अमरेली, भावनगर तथा गिर सोमनाथ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
महुवा-41.4
राजकोट-41.1
सुरेंद्रनगर-41.0
वडोदरा-40.2
केशोद-40.2
अमरेली-40.1
अहमदाबाद-40.0
डीसा-40.0
गांधीनगर-40.0
पोरबंदर-40.0