अरवल्ली जिले के लालपुर कंपा के मूल निवासी एमपी में हुए हादसे के शिकार, पुणे से प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे थे शामलाजी. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के कालादेही गांव के पास पुलिया से टकराकर कार पलट गई। हादसे में अरवल्ली जिले के लालपुर कंपा के मूल निवासी तीन लोगों की मौत हो गई। […]
शामलाजी. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के कालादेही गांव के पास पुलिया से टकराकर कार पलट गई। हादसे में अरवल्ली जिले के लालपुर कंपा के मूल निवासी तीन लोगों की मौत हो गई। एक हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। यह लोग महाराष्ट्र के पुणे में रह रहे थे। पुणे से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में जा रहे थे।
मृतकों में अरवल्ली जिले के लालपुर कंपा के मूल निवासी व महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले नीरू पटेल (48), विनोद पटेल (50), शिल्पा पटेल (47) शामिल हैं। वहीं, नरेश पटेल (50 ) घायल हो गए, उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज से जामदार अस्पताल में रेफर किया गया।
पटेल परिवार के ये लोग कार से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार जबलपुर के कालादेही गांव के पास अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर पलट गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सुनील नेमा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कार में फंसे लोगों को क्रेन और एंबुलेंस की मदद से बाहर निकाला गया। नीरू, विनोद और शिल्पा पटेल को जबलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। बरगी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।