कांग्रेस के पार्षदों ने किया हंगामा
अहमदाबाद महानगरपालिका संचालित शहर के वीएस अस्पताल में अवैध क्लीनिकल ट्रायल का मुद्दा सोमवार को मनपा की सामान्य सभा में भी गूंजा। मनपा में विपक्ष के नेता शहजाद खान पठान व अन्य कांग्रेस के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। पठान ने बैठक के दौरान आठ मुद्दों को उठाया।इसमें वीएस अस्पताल में बिना मंजूरी के बनी एथिकल कमेटी ने 500 मरीजों पर 58 से क्लीनिकल ट्रायल किए। इतनी संख्या में क्लीनिकल ट्रायल हुए इसके बावजूद चिकित्सा अधीक्षक या फिर मनपा उपायुक्त को भी इसकी भनक क्यों नहीं लगी? दवाई कंपनियों की ओर से अवैध क्लीनिकल ट्रायल करने के लिए चिकित्सकों के बैंक खातों में रुपए जमा किए गए इसके बावजूद पता नहीं चला। पुलिस एफआईआर नहीं करने पर भी सवाल उठाए गए। अस्पताल में ठेका पद्धति से सेवा देने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ डीन, चिकित्सा अधीक्षक तथा मनपा उपायुक्त के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई। दवा कंपनियों तथा चिकित्सकों की ओर से कौन-सी दवा और कितने मरीजों पर ट्रायल किया गया इस संबंध में जानकारी छिपाने पर आपत्ति जताई गई।
सूत्रों के तहत अस्पताल में एथिकल कमेटी नहीं होने पर चिकित्सकों ने निजी स्तर पर कमेटी बनाई और ट्रायल शुरू किया था। अस्पताल में एक दो वर्ष नहीं बल्कि चार वर्ष से इस तरह के ट्रायल चल रहे थे। इस अवधि में 50 से अधिक ट्रायल किए। अब तक 500 मरीजों पर टेस्ट किए जाने की खबर है।