देश में एड्स निर्मूलन के प्रयास में गुजरात देश में अव्वल, सोसाइटी ऑफ इंडिया के सम्मेलन के उद्घाटन में बोले मुख्यमंत्री
गुजरात में वर्ष 2047 औसत आयु को 70 वर्ष से बढ़ाकर 84 वर्ष तक पहुंचाने का विकसित गुजरात के रोडमैप का लक्ष्य है। एड्स जैसे संक्रमण को उन्मूलन में जो प्रयास देश में हो रहे हैं उनमें गुजरात के प्रयास अव्वल दर्जे के हैं। शुक्रवार को एचआईवी चिकित्सा विशेषज्ञों के राष्ट्रीय सम्मेलन एड्स सोसाइटी ऑफ इंडिया (एएसआईकॉन) 2025 के तीन दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह कहा।गुजरात में पहली बार आयोजित हो रहे इस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के आवंटन को लेकर कहा कि स्वास्थ्य सुख-सुविधा सुनिश्चित करने के ध्येय को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य बजट में 16 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। देशभर में पिछले कई वर्षों से एचआईवी एड्स निर्मूलन एवं जागृति के प्रति किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के कारण आज समाज में मानसिकता बदली है।एएसआईकॉन सम्मेलन में देशभर से कई एचआईवी क्लीनिकल केयर विशेषज्ञ तथा शोधकर्ताओं ने भाग लिया। इनमें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, इटली, जर्मनी, केन्या कई देश शामिल हैं। इस सम्मेलन में एचआईवी से संबंधी विषयों पर चिकित्सा व्याख्यान एवं सत्र आयोजित किए जाएंगे।
उद्घाटन समारोह में महापौर प्रतिभा जैन, एड्स सोसाइटी ऑफ इंडिया के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. ईश्वर गिलाडा एएसआईकॉन के सह-अध्यक्ष डॉ. हर्ष तोशनीवाल एड्स सोसाइटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिलीप मथाई भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।