दोनों मृतक राजस्थान के, एक घायल अस्पताल में भर्ती
अहमदाबाद Ahmedabad शहर के आंबावाड़ी क्षेत्र में गुरुवार सुबह निर्माणाधीन इमारत की साइट पर दर्दनाक हादसा हो गया। इस साइट पर काम कर रहे तीन श्रमिक चौथी मंजिल से नीचे गिर गए। इस हादसे में राजस्थान के दो मजदूरों की मौत हो गई तथा तीसरा घायल बताया गया है।एलिसब्रिज थाने के पुलिस निरीक्षक के एम भुवा ने बताया कि आंबावाड़ी में वर्धमान डवलपर्स की निर्माणाधीन साइट पर गुरुवार सुबह 10 से 11 बजे के बीच कार्य चल रहा था। उस दौरान चौथी मंजिल पर पालक बांधकर (सेटिंग पाटा के माध्यम से) काम कर रहे राजस्थान के डूंगरपुर जिले के मुवडी निवासी शांतिलाल मानत (31) और उदयपुर जिले के देवीलाल गमा समेत तीन श्रमिक नीचे गिर गए। इस हादसे में शांतिलाल तथा देवीलाल की मौत हो गई। एक घायल को 108 के माध्यम से अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
इस संंबंध में फायर ब्रिगेड विभाग का कहना है कि जहां हादसा हुआ है वहां से किसी तरह की मदद नहीं मांगी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्रमिक चौथी मंजिल पर सेंटिंग का काम कर रहे थे तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से तीनों नीचे आ गिरे। बताया गया है कि इस हादसे के संबंध में पुलिस को भी तुरंत सूचना देने में विलंब किया था। एलिस ब्रिज पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू की।