अहमदाबाद

तिरुपति मंदिर प्रसाद मामला: अमूल घी होने के पोस्ट करने वालों पर एफआईआर

अमूल के कर्मचारी ने अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई प्राथमिकी। अमूल को बदनाम करने, साख को नुकसान पहुंचाने का लगाया आरोप।

less than 1 minute read

आंध्रप्रदेश स्थित देश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद के लड्डू बनाने में एनिमल फैट वाले वाले घी के उपयोग में लिए जाने से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं। इस प्रसाद में अमूल घी होने की पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा व वायरल करने वालों के विरुद्ध अहमदाबाद शहर क्राइम ब्रांच में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ-अमूल) के कर्मचारी हेमंत गावनी ने शनिवार को इस संबंध में सात अलग-अलग ट्विटर (एक्स) आईडी धारकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। इसमें ट्विटर एक्स आईडी स्पिरिट ऑफ कांग्रेस, बंजारा 1991 प्रोफाइल लिंक, चंदन एआईपीसी प्रोफाइल लिंक, सेक्युलर बेंगाली प्रोफाइल लिंक, राहुल अंडरस्कोर 1700 प्रोफाइल लिंक, प्रोफापीएम प्रोफाइल लिंक और पद्मजा प्रोफाइल लिंक शामिल हैं।

शहर के सेटेलाइट निवासी गोवानी की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि वे शुक्रवार को कंपनी के काम के सिलसिले में दिल्ली गए थे। वापस लौटते समय शाम 6.30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मोबाइल फोन में ट्विटर (एक्स) अकाउंट देख रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि कई अकाउंट धारकों अपने पोस्ट में तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू बनाने के लिए उपयोग में लिया गया एनिमल फेट वाला घी अमूल का होने का बताया। सहकारी संस्था अमूल को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसे फर्जी इलेक्ट्रॉनिक रेकॉर्ड और द्वेष पैदा होने को लेकर ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है। इसलिए ऐसा करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।

कभी घी आपूर्ति नहीं की: अमूल

उधर अमूल ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि अमूल की ओर से तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को कभी भी घी आपूर्ति नहीं की गई है।

Published on:
21 Sept 2024 10:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर