अहमदाबाद

शराब तस्करी के लिए जीपीएस जैमर के उपयोग का पर्दाफाश

शराब तस्करी के लिए बुटलेगर की ओर से अपनाई गई नई मोडस ऑपरेंडी (एमओ) का अहमदाबाद शहर क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है।

less than 1 minute read
अहमदाबाद शहर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

क्राइम ब्रांच ने कार से जामर, 2.69 लाख की शराब की जब्त, एक गिरफ्तार

शराब तस्करी के लिए बुटलेगर नई- नई मोडस ऑपरेंडी (एमओ) अपनाते हैं। ऐसे ही एक मामले का अहमदाबाद शहर क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है। आरोपी बुटलेगर पुलिस से बचने के लिए कार में जीपीएस जैमर का उपयोग कर रहा था। पकड़े गए बुटलेगर का नाम भवानी सिंह सोलंकी (48) है। वह राजस्थान के सांचौर जिले के करडा थाना क्षेत्र के अरणाय गांव का रहने वाला है। उसकी कार से विदेशी शराब की 360 बोतलें बरामद की हैं, जिसकी कीमत 2.69 लाख रुपए है। इसके अलावा उसकी पांच लाख रुपए कीमत की कार, एक मोबाइल फोन, एक जीपीएस जैमर बरामद किया है। आरोपी इससे पहले 2012 में भी अहमदाबाद के वटवा थाने में दर्ज प्रोहिबिशन के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

निकोल इलाके से पकड़ा

क्राइम ब्रांच के तहत उन्हें सूचना मिली थी कि बुटलेगर भवानी सिंह राजस्थान से विदेशी शराब लेकर अहमदाबाद आया है। पुलिस से बचने के लिए उसने कार में जीपीएस जैमर लगाया है। इसके आधार पर गुरुवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने अहमदाबाद के निकोल थाना इलाके में दास्तान सर्कल के पास लक्ष्मी स्काय सिटी सोसायटी के पास से पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कार से विदेशी शराब की 360 बोतलें बरामद हुईं। जीपीएस जैमर भी मिला।

Updated on:
16 May 2024 11:06 pm
Published on:
16 May 2024 10:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर