अहमदाबाद

केवडिया में बनेगा अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन

15 को होगा भूमि पूजन

2 min read
केवडिया में बनेगा अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन

अहमदाबाद. केवडिया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का लोकार्पण होने के बाद अब यह सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है। सैलानियों को केवडिया तक पहुंंचने में आसानी हो इसके लिए अब वहां अत्याधुनिक स्टेशन बनाने की कवायद शुरू की गई है। संभवत: 15 दिसम्बर को केवडिया रेलवे स्टेशन का निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा। यह रेलवे स्टेशन करीब 20 करोड़ रुपए की लागत बनेगा, जहां अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। रेलवे स्टेशन का लुक एयरपोर्ट जैसे होगा, जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल का चित्र भी अंकित होगा।
सूत्रों के अनुसार रेलवे स्टेशन पर दो प्लेटफार्म होंगे, जहां 24 कोचों की क्षमता वाली ट्रेन खड़ी हो सकेगी। मौजूदा समय में प्रतापनगर से डभोई तक ब्रॉडगेज लाइन हैं। डभोई से चांणोद तक पहले नेरोगेज लाइन थी, लेकिन इसी वर्ष ब्रॉडगेज के चलते इस मार्ग को बंद कर दिया। फिलहाल यहां ब्रॉडगेज कार्य चल रहा है। वडोदरा से केवडिया पचास किलोमीटर है। डभोई से चांणोद तक 18 किलोमीटर रेलमार्ग पर ब्रॉडगेज चल रहा है, लेकिन चांणोद से केवडिया तक करीब ३२ किलोमीटर में नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी, जिसमें मोरिया, तिलकवाडा एवं गरुडेश्वर स्टेशन होंगे। अत्याधुनिक सुविधाओं वाले इस स्टेशन पर वाई-फाई, रेस्ट रूम, कोच इंडीकेटेर समेत सुविधाएं होंगे। हाल ही में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी इस मार्ग पर दौरा कर चुके हैं। भूमि पूजन के बाद रेल लाइन बिछाने के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू हो है। केवडिया तक कनेक्टीविटी बढऩे से इस क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। स्थानीय लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेंगी। रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। देश के अलग-अलग हिस्सों से कनेक्टीविटी होने से व्यापार-उद्योग का विकास होगा। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंच आसान होने से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्याटन को बढ़ावा मिलेगा।

मोबाइल टिकट के प्रति जागरुक बने यात्री

अहमदाबाद. रेलयात्री अब डिजिटल के प्रति जागरुक होते जा रहे हैं। अक्टूबर में रेलयात्रियों ने जो मोबाइल टिकट लिए हैं उससे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। रेल प्रशासन ने 17 सितम्बर से यूटीएस ऑन मोबाइल एप की शुरूआत की गई थी। यदि अहमदाबाद मंडल की बात की जाए तो अक्टूबर में मोबाइल से 1815 टिकट बुक कराए गए। वहीं 9763 जनरल पैसेंजर थे। मोबाइल टिकटिंग से अहमदाबाद मंडल को 1 लाख 36 हजार 83 रुपए की आवक हुई। अब तक दो हजार से ज्यादा लोगों ने मोबाइल एप डाउनलोड किए। इस एप की मदद से यात्री एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकट मोबाइल से बुक करा सकते हैं। इसके जरिए यात्रियों को लंबी लाइन से निजात मिल सकती है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियो तक इस सुविधा का लाभ पहुंचाने के लिए 01 नवम्बर से सभी जोन पर यूटीएस ऑन मोबाइल एप लागू कर दिया है। हेल्पलाइन नंबर 138 पर प्रशिक्षित कर्मचारी यात्रियों की समस्या के निवारण उपलब्ध रखे गए। मोबाइल टिकटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए रेलवे ने प्रत्येक आर-वैलेट रिचार्ज पर 5 प्रतिशत बोनस देने की घोषणा की गई थी जो 24 फरवरी 2019 तक जारी रहेगा। भारतीय रेल्वे ने यात्रियों से यूटीएस मोबाइल टिकटिंग एप अपनाने तथा उनके इस्तेमाल हेतु दी गई अतिरिक्त सुविधाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया गया है।

Published on:
10 Dec 2018 10:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर