राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा में बिना कॉपी जांचे अंक देने की दोषी शिक्षिका को निलंबित किया गया है। निमिषा को विज्ञान की 840 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम सौंपा गया था।
अजमेर। शिक्षा विभाग ने शिक्षिका निमिषा रानी को निलंबित कर दिया है। विभाग ने आदेश जारी कर लिखा कि निमिषा रानी वरिष्ठ अध्यापक-विज्ञान महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भगवानगंज, अजमेर के विरूद्ध माध्यमिक परीक्षा 2024 में विषय विज्ञान की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्याकंन नही कर केवल योग में अंक प्रदान किए जो कि मूल्याकंन कार्य / राजकीय कर्तव्य निर्वहन में गंभीर अनियमितता / लापरवाही को दर्शाता है। अतः इनके विरूद्ध विभागीय जांच प्रारम्भ करते हुए इन्हे तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता हैं।
दरअसल, यह मामला तब प्रकाश में आया जब कुछ मेधावी छात्रों को विज्ञान में अप्रत्याशित रूप से बहुत कम अंक मिले। इसके बाद इन छात्रों ने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को लेकर शिकायत दर्ज कराई। जब बोर्ड ने उनकी उत्तर पुस्तिकाएं डाउनलोड कीं तो पाया कि उनकी कॉपियां जांची ही नहीं गई। बोर्ड ने इस अनियमितता को गंभीरता से लिया और तुरंत तीनों कॉपियों की दोबारा जांच के आदेश दिए। नतीजों में पाया गया कि उन छात्रों की किसी भी उत्तर पुस्तिका में कोई भी प्रश्न का मूल्यांकन नहीं किया गया था। बिना मूल्यांकन के ही उत्तर पुस्तिकाओं में अंक दे दिए गए थे।
नतीजतन, इन उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने वाली परीक्षक निमिषा ने बोर्ड को लिखित में सूचित किया कि उसने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच किए बिना ही उनका मूल्यांकन पूरा कर लिया है। गौरतलब है कि निमिषा को विज्ञान की 840 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम सौंपा गया था। ऐसे में अब शक की सुई इन 840 उत्तर पुस्तिकाओं पर भी उठ गई है।