अजमेर

PM Modi: पीएम मोदी के जन्मदिन पर गरीब नवाज की दरगाह में बनेगा 4 हजार किलो लंगर

दोनों देग में तबर्रुक तैयार हो रहा है। घी, मेवे युक्त मीठा दलिया-चावल तैयार कर जरुरतमंदों, जायरीन में वितरित किया जाता है।

3 min read
Sep 13, 2024
deg in ajmer dargah

अजमेर. पीएम नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में 17 सितम्बर को चार हजार किलो किलो लंगर तैयार किया जागा। इसमें चावल, देशी घी और सूखे मेवे को शामिल किया जाएगा। यह लंगर जायरीन और जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा।

खादिम सैयद अफशान चिश्ती ने बताया कि ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में लंगर (प्रसाद) पकाने के लिए बड़ीदेग है। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर को लंगर तैयार होगा। इसमें चावल, शुद्ध घी और सूखे मेवे शामिल होंगे। लंगर को जायरीन और जरुरतमंदों को वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा समारोह के तहत होगा।

होगी दरगाह में दुआ

चिश्ती ने बताया कि दरगाह में प्रधानमंत्री मोदी की शांति, एकता और भलाई से जुड़े प्रयासों और देश के विकास योजनाओं में बेहबूदी के लिए विशेष दुआ की जाएगी। कुरान के पाठ, सूफियाना कलाम पेश किए जाएंगे। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश के धार्मिक स्थलों पर सेवा कार्यक्रम होंगे। इसी कड़ी में लंगर तैयार होगा। इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन और चिश्ती फाउंडेशन लंगर का आयोजन करेगा।

500 साल से पक रही देग

दरगाह में 15 वीं शताब्दी में मुगल सम्राट अकबर ने बड़ीदेग और 16 वीं शताब्दी में जहांगीर ने छोटी देग दान की थी। दोनों देग में पिछले 500 साल तबर्रुक (प्रसाद) तैयार हो रहा है। घी, मेवे युक्त मीठा दलिया-चावल तैयार कर जरुरतमंदों, जायरीन में वितरित किया जाता है। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स में तो विशेष तौर पर देग पकाने का ठेका छूटता है। दरगाह आने वाले जायरीन देग में सूखे नारियल, काजू, बादाम, अखरोट, किशमिश, शक्कर, गुड़, चावल सहित कई वस्तुओं का दान भी करते हैं।

बांडी नदी-फायसागर और आनासागर से हटेंगे अतिक्रमण

ताबड़तोड़ बरसात के बाद शहर को जलमग्न करने वाली बांडी नदी, आनासागर और फॉयसागर झील के भराव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाए जाएंगे। शहर में ड्रेनेज की योजना बनाने, दोनों झीलों के भराव क्षेत्र को बढ़ाने के अलावा फॉयसागर की पाल- दीवार और पानी निकासी के प्रबंध किए जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जिला प्रशासन को यह निर्देश दिए हैं।

शहर में पिछले दिनों हुई ताबड़तोड़ बरसात के बाद बांडी नदी, फायसागर और आनासागर झील से उफनते पानी ने हालात बिगाड़ दिए। कॉलोनियां, बस्तियां, और घर पानी से घिर गए। पानी में डूबने से सड़कों पर आवजाही अवरुद्द हो गई। बजरंगगढ़ से महावीर सर्कल के बीच तो आनासागर एस्केप चैनल से पानी लगातार उफन रहा है।

देवनानी ने देखे हालात

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को जिला कलक्टर लोक बंधु, एडीए आयुक्त नित्या के , नगर निगम आयुक्त देशलदान और अधिकारियों के साथ जल भराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने बजरंग गढ़ रोड पर पानी कम कर ट्रेफिक शुरू करने, पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने,अतिवृष्टि एवं जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में राहत अभियान में तेजी लाने, पम्प बढ़ाने और अभियान चलाने के निर्देश दिए। ब्रह्मपुरी में जलभराव, फॉयसागर रोड पर क्षतिग्रस्त पुलिया पर मिट्टी के कट्टे रखवाने को कहा। मोती विहार, फ्रेंडस कॉलोनी, मालू का गोदाम, वैशाली नगर सेक्टर 3, आनासागर लिंक रोड, शिवाजी उद्यान, कालाबाग क्षेत्र में दूध, पेयजल, खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

पत्रिका ने चलाई लगातार मुहिम...

देवनानी ने कहा कि बरसाती पानी व झीलों के ओवरफ्लो जल की निकासी के लिए दीर्घकालिक योजना बनेगी।राज्य सरकार से बजट आवंटन कराया जाएगा। आनासागर, फॉयसागर झील व बांडी नदी क्षेत्र से कच्चे-पक्के मकान और स्थायी-अस्थायी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। झील का दायरा बढ़ाया जाएगा। फॉयसागर पाल के पास रपट- दीवार बनाई जाएगी। मालूम हो कि इसको लेकर राजस्थान पत्रिका ने बांडी नदी क्षेत्र और आनासागर झील क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण की सिलसिलेवार खबरें प्रकाशित की हैं।

लगाएं जनरेटर सेट

देवनानी ने बिजली गुल रहने वाले इलाकों में जनरेटर लगाने के निर्देश दिए। सड़कों के पेचवर्क व मरम्मत का काम शुरू करने की बात कही।

Updated on:
13 Sept 2024 09:59 pm
Published on:
13 Sept 2024 08:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर