Tehsildar Transfer List: भजनलाल सरकार ने 70 तहसीलदारों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है। देखें
अजमेर। राजस्व मंडल में मंगलवार को 70 तहसीलदारों की दूसरी तबादला सूची जारी की गई है। राजस्व मंडल के निबंधक महावीर प्रसाद ने मंगलवार को तबादला आदेश जारी किए। इससे पहले तीन अक्टूबर को 341 तहसीलदारों की तबादला सूची जारी की थी। जबकि 11 अक्टूबर को 500 से अधिक नायब तहसीलदार इधर उधर किए गए थे। हालिया जारी सूची के बाद करीब 50 प्रतिशत रिक्त पद भरे गए हैं। इससे तहसीलों में कामकाज गति पकड़ेगा।
तबादला आदेश में राजस्व विभाग (ग्रुप-1) के विशिष्ट शासन सचिव के पत्र तथा प्रशासनिक सुधार विभाग से वर्तमान में तबादलों पर लागू प्रतिबंध के क्रम में शिथिलन लेकर मंडल प्रशासन ने तहसीलदार, नायब तहसीलदारों की तबादला व पदस्थापन सूची जारी की है।