अजमेर

ब्यावर में एसिड से भरा टैंकर पलटा, चालक की मौत, एसिड का रिसाव होने से मचा हड़कंप

ब्यावर-पिंडवाडा राजमार्ग पर सोमवार को जालिया जीरो नम्बर पुलिया पर सल्फ्यूरिक एसिड से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर के पलटने के साथ ही उसमें भरे एसिड का रिसाव शुरू हो गया।

2 min read
Jul 21, 2025
एसिड से भरा टैंकर पलटा: फोटो पत्रिका

ब्यावर (अजमेर)। ब्यावर-पिंडवाडा राजमार्ग पर सोमवार को जालिया जीरो नम्बर पुलिया पर सल्फ्यूरिक एसिड से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर के पलटने के साथ ही उसमें भरे एसिड का रिसाव शुरू हो गया। सड़क हादसे में टैंकर चालक की मौत हो गई, जबकि खलासी समेत तीन जने घायल हो गया। खलासी को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। कडी मशक्कत के बाद गैस के रिसाव को रोका जा सका। टैंकर को राजमार्ग से एक ओर हटाया। करीब छह घंटे बाद यातायात सुचारु हो सका।

पुलिस के अनुसार सल्फ्यूरिक एसिड से भरा टैंकर मेहसाणा से लुधियाना जा रहा था। जालिया रोड जीरो नम्बर पुलिया पर पहुंचने पर टैंकर अचानक पलट गया। इससे एसिड का रिसाव शुरू हो गया। एसिड का प्रभाव इतना तेज था कि पास जाने पर आंखों में जलन होने लगी। टैंकर चालक डूंगरपुर बिच्छीवाडा निवासी जिनेश (27) की मौत हो गई, जबकि खलासी राजेश घायल हो गया।

ये भी पढ़ें

मिट्टी धंसने से हाईवे पर तेजाब से भरा टैंकर पलटा, रिसाव से मची अफरा तफरी, लगा लंबा जाम

इस दौरान वहां से गुजर रहे शिवनाथपुरा निवासी शैतानसिंह एवं अमरनगर जयपुर निवासी हेमत बालावत ने केबिन में फंसे चालक व खलासी को निकालने का प्रयास किया। इससे उनके पैर एसिड से झुलस गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया। चालक के शव को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के चीरघर में रखवाया। इस दौरान तहसीलदार हनुतसिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।

तीन दमकल ने किए नौ फेरे

टैंकर पलटने से सल्फ्यूरिक एसिड के रिसाव की सूचना पर नगर परिषद की दो दमकल मौके पर पहुंचीं। इन दमकल से पानी के छिडकाव के बावजूद गैस का असर कम नहीं हो रहा था। इसे देखते हुए फोम केमिकल मंगवाया गया। एसिड के प्रभाव को कम करने के लिए लाइम स्टोन पाउडर का किया छिडकाव किया गया। गैस के प्रभाव को कम करने के लिए तीन दमकल ने कुल नौ फेरे किए।

ये भी पढ़ें

जयपुर से बड़ी खबर, अजमेर हाईवे पर पलटा केमिकल टैंकर, धमाके के साथ लगी आग, मची अफरा-तफरी, जिंदा जला ड्राइवर

Published on:
21 Jul 2025 08:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर