अजमेर

नसीराबाद में युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या

गला रेत कर हत्या : नसीराबाद नगर पालिका पुलिया के पास मिला युवक का शव, मृतक की हुई शिनाख्त, पुलिस कर रही है पड़ताल

less than 1 minute read
Apr 08, 2025
नसीराबाद राजोसी मार्ग पर युवक की गला रेतकर हत्या के बाद पहुंची पुलिस टीम जांच करते हुए।

नसीराबाद(अजमेर). नगर पालिका पुलिया(हाउसिंग बोर्ड) के पास मंगलवार सुबह युवक में सना शव मिलने से सनसनीफेल गई। मृतक की शिनाख्त निकवर्ती ग्राम राजोसी निवासी मस्तान के रूप में हुई। प्रथमदृष्ट्या युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। नसीराबाद सदर थाना पुलिस प्रकरण की पड़ताल में जुटी है।

मंगलवार अलसुबह नसीराबाद सदर थाना पुलिस को हाउसिंग बोर्ड इलाके में नगर पालिका पुलिया के पास सड़क किनारे युवक का खून में सना शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर नसीराबाद सदर अशोक बिशु व सिटी थाना पुलिस टीम पहुंची। सीओ नसीराबाद जरनेलसिंह भी घटनास्थल पर पहुंचए। पुलिस ने मृतक की पहचान राजोसी नाड़ी का बाडि़या निवासी मस्तान(42) पुत्र दिलावर चीता के रूप में की। इधर, युवक का शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में राजोसी गांव से ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। पुलिस एफएसएल और एमओबी ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

पहले गटकी शराब, फिर वारदात

एफएसएल टीम को घटनास्थल पर शव के पास से शराब का खाली पव्वा और पानी की खाली बोतल मिली है जबकि हत्या की वारदात के समय मस्तान के घटनास्थल पर संघर्ष के निशान भी मिली है। सम्भवत: मृतक व हत्यारे ने पहले यहां बैठकर शराब का सेवन किया। फिर हत्या की वारदात को निर्ममता से अंजाम दे दिया गया। पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल में जुटी है।

Published on:
08 Apr 2025 11:32 am
Also Read
View All

अगली खबर