अजमेर

अजमेर में एक और नाम बदला गया, एलीवेटेड रोड की होगी अब नई पहचान

Ajmer News : राजस्थान में नाम बदलने का सिलसिला जारी है। भजनलाल सरकार ने नाम बदलने का एक और फैसला लिया है। अजमेर में एलीवेटेड रोड को नया नाम दिया गया है। जानें एलीवेटेड रोड का नया नाम क्या है?

less than 1 minute read
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (फाइल फोटो पत्रिका)

Ajmer News : राजस्थान में नाम बदलने का सिलसिला जारी है। भजनलाल सरकार ने नाम बदलने का एक और फैसला लिया है। अजमेर शहर के यातायात के लिए बने एलिवेटेड रोड का नाम अब रामसेतु होगा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर रामसेतु नामकरण को संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने हरी झंडी दी।

अजमेर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ता है रामसेतु

वासुदेव देवनानी ने पिछले दिनों संभागीय आयुक्त शर्मा को अजमेर के एलीवेटेड रोड का नाम बदल कर रामसेतु करने को कहा था। यह स्टेशन रोड, पृथ्वीराज मार्ग, कचहरी रोड एवं नसियां रोड के ऊपर से गुजरता है। पहले स्टेशन रोड मुख्य मार्ग होने से दिनभर जाम के हालात रहते थे। रामसेतु शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ता है।

एडीए कराएगा सौन्दर्यीकरण

रामसेतु का अजमेर विकास प्राधिकरण सौन्दर्यीकरण कराएगा। ब्रिज के ऊपर व नीचे विशेष लाइटिंग की जाएगी। यहां मार्ग संकेतक लगाए जाएंगे। व्यापारियों की सुविधार्थ और शहर के लोगों की सुविधार्थ रामसेतु के नीचे की ओर दोपहिया वाहनों की पार्किंग विकसित होगी।

पूर्व में भी बदले हैं नाम

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर अजमेर में राष्ट्रीय गौरव को अग्रणी रखने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पूर्व में भी कई नाम बदले गए हैं। इसके तहत राजस्थान पर्यटन विकास निगम के होटल खादिम का नाम बदलकर अजमेर के ऎतिहासिक नाम अजयमेरू किया गया। इसी तरह फॉयसागर झील का नाम बदलकर वरूण सागर किया गया। स्टेशन रोड पर किंग एडवर्ड मेमोरियल का नाम बदलकर महर्षि दयानंद विश्रांति गृह किया गया।

Published on:
27 May 2025 11:15 am
Also Read
View All

अगली खबर