Ajmer Crime : अजमेर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ पांच साल तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। यही नहीं युवती की अश्लील फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी गई। जानें फिर क्या हुआ?
Ajmer Crime : अजमेर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ पांच साल तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसकी जानकारी के बिना अश्लील फोटो-वीडियो बनाई। जिसको सोशल मीडिया पर वायरल करके बदनाम करने की धमकी दी। गंज थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर यौनशोषण का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने शिकायत दी कि करीब छह साल पहले उसकी पहचान हनुमान विहार बी.के. कॉल नगर निवासी आरोपी से हुई। आरोपी ने उसे दोस्ती का प्रस्ताव दिया। उसके इनकार के बाद भी आरोपी धीरे-धीरे उससे नजदीकियां बढ़ाने लगा। विश्वास में लेकर उसके मोबाइल नम्बर हासिल कर लिए। फिर प्रेमजाल में फांसते हुए सोशल मीडिया पर बातें करने लगा। फिर उसके घर आने-जाने लगा।
आरोपी 13 सितम्बर 20 को घर आया तो परिजन काम से बाहर गए थे। आरोपी ने अकेले का फायदा उठाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। उसने रोका तो उससे शादी करने का वादा किया। उसने उसकी जानकारी के बिना अपने मोबाइल फोन में उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद से रोहित आए दिन उसको अपने साथ पुष्कर घुमाने ले जाने लगा।
पुष्कर के होटल में कमरा लेकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। वह जब भी उसे शादी के लिए कहती तो जल्द करने की बात कहकर टाल देता था। आरोपी शादी करने का झांसा देते हुए 5 साल से यौन शोषण करता रहा।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने मोबाइल से उसकी अश्लील तस्वीर और वीडियो बना रखी थी। सितम्बर 2024 में आरोपी जॉब की तलाश में दिल्ली चला गया। दिल्ली जाने का बाद उसने सम्पर्क की कोशिश की तो उसने दूरी बनाना शुरू कर दिया। पड़ताल में आया कि आरोपी किसी अन्य लड़की के साथ प्रेम संबंध में है।
दिसम्बर 2024 में उसके मैसेज पर उसने कॉल कर उलाहना देते हुए शादी की बात कही तो आरोपी ने उसको इनकार कर दिया। उसने उसको धमकी दी कि अब उसे रिश्ता नहीं रखना है। उसके परिजन भी रिश्ते से नाराज है। अगर शादी करने का दबाव बनाया तो वह उसकी अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करके बदनाम कर देगा। इसके बाद आरोपी ने उसका मोबाइल नम्बर ब्लॉक कर दिया।
इसके बाद आरोपी के पिता ने भी उसको आकर धमकी दी कि उसके बेटे को शादी के लिए बोला, तो वह उसको झूठे केस में फंसा देगा। आरोपी के धोखे, धमकियों व लोकलाज के चलते वह मानसिक अवसाद में चली गई। अवसाद से उबरने के बाद उसने हिम्मत जुटाते हुए आरोपी और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।