अजमेर

चाइनीज मांझे से कटा गला, 15 टांके आए

रेलवे के अभियंता की बाल-बाल बची जान : सोनीजी की नसियां के पास हादसा

less than 1 minute read
Aug 08, 2025
चाइनीज मांझे से कटा गला, 15 टांके आए

अजमेर(Ajmer News). पतंगबाजी में इस्तेमाल होने वाला चाइनीज मांझे से गुरुवार शाम रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर कैलाशचंद शर्मा की जान पर बन आई। ड्यूटी से घर लौटने के दौरान मांझे से गला कट गया। उन्हें तुरन्त जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

कोटड़ा प्रगतिनगर निवासी कैलाशचन्द शर्मा डीआरएम कार्यालय में पदस्थापित हैं। गुरूवार शाम को ड्यूटी खत्म होने के बाद शर्मा आगरा गेट सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर दुपहिया वाहन पर घर लौट रहे थे। सोनीजी की नसिया के पास से गुजरने के दौरान अचानक शर्मा के गले के पास चाइनिज मांझा रगड़ता हुआ निकला। मांझे से शर्मा का गले का काफी हिस्सा गट गया। वह मांझे में उलझकर जमीन पर गिर गए। यह देख आसपास के लोगों जुट गए। उन्होंने शर्मा को लहूलुहान हालात में जेएलएन अस्पताल की आपातकालीन इकाई पहुंचाया। चिकित्सकों ने एमओटी में मांझे से लगे कट पर 15 टांके लगाए। प्राथमिक उपचार के बाद शर्मा को छुट्टी दे दी गई।

Also Read
View All

अगली खबर