अजमेर

अजमेर दरगाह में शिव मंदिर का दावा करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर फायरिंग

Ajmer Dargah Case: हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता का कहना है कि बाइक पर सवार दो युवक लगातार उनका पीछा कर रहे थे। इसके बाद उनकी कार पर फायर किया गया।

2 min read
Jan 25, 2025
पत्रिका फोटो

Firing on Vishnu Gupta: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर शनिवार सुबह फायरिंग का मामला सामने आया है। उनका कहना है कि अजमेर से लौटने के दौरान गगवाना पुलिया के पास उनकी कार पर फायरिंग की गई है। उन्होंने कहा कि बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने उनकी कार पर फायरिंग की है।

अजमेर से लौट रहे थे

बता दें कि विष्णु गुप्ता शुक्रवार को दरगाह विवाद में सुनवाई के लिए अजमेर आए थे। इसके बाद वे अजमेर से लौट रहे थे। परिवादी हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता का कहना है कि बाइक पर सवार दो युवक लगातार उनका पीछा कर रहे थे। इसके बाद उनकी कार पर फायर किया गया।

सुरक्षित हैं विष्णु गुप्ता

फायरिंग के बाद ड्राइवर ने तेजी से गाड़ी को दौड़ाया। वहीं बाइक सवारों ने दूसरी बार भी उनकी कार पर फायर किया, जो कि कार के निचले हिस्से में लगी। इसके बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर एसपी वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार और सीओ रामचंद्र चौधरी भी मौके पर पहुंचे। वहीं एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची है। फिलहाल पुलिस गोली का खोल ढूंढने में जुटी है। हालांकि, इस हमले में विष्णु गुप्ता और उनके ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई है। हालांकि, पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह वीडियो भी देखें

गौरतलब है कि विष्णु गुप्ता ने आरोप लगाया था कि याचिका दायर करने के बाद से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पिछली सुनवाई के दौरान भी उन्हें धमकी भरे फोन कॉल आए थे, जिसके बाद उन्होंने अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। गौरतलब है कि अजमेर की प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह को लेकर विष्णु गुप्ता ने दावा किया है कि यह स्थान पहले एक शिव मंदिर था। इस मामले को लेकर गुप्ता ने कोर्ट में याचिका दायर की है।

Also Read
View All

अगली खबर