अजमेर

Ajmer News : पेट्रोल भरवाने के बाद अचानक ऑटो रिक्शा में लगी आग, ड्राइवर भौचक्का, पम्पकर्मी ने दिखाई होशियारी

Ajmer News : अजमेर में अजीबोगरीब हादसा। पेट्रोल भरवाने के बाद अचानक ऑटो रिक्शा में आग लग गई। जानें वजह क्या है?

less than 1 minute read

Ajmer News : अजमेर में कचहरी रोड, गुजराती स्कूल के सामने स्थित पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाने के बाद एक ऑटो रिक्शा में आग लग गई। इंजन में शॉर्ट सर्किट के बाद लगी आग से यहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गनीमत रही कि पम्प कर्मियों ने समय रहते अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।

सेल्फ लिया तो हो गया ऑटो स्टार्ट

शुक्रवार दोपहर ऑटो रिक्शा चालक कचहरी रोड गुजराती स्कूल के सामने अजमेर ऑटो फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल भरवाने पहुंचा। पेट्रोल भरवाने के बाद ऑटो रिक्शा स्टार्ट नहीं हुआ तो यहां खड़े युवकों ने उसे धक्का लगा दिया। धक्का लगाने के दौरान ऑटो रिक्शा के चालक रामदास ने सेल्फ लिया तो ऑटो स्टार्ट हो गया लेकिन इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते तेजी से धुएं के साथ ऑटो रिक्शा के पीछे का हिस्सा धधकने लग गया।

पेट्रोल पम्प पर मची अफरा-तफरी

ऑटो रिक्शा में आग देखकर पेट्रोल पम्प पर अफरा-तफरी मच गई। यहां मौजूद लोग बाहर की तरफ दौड़े लेकिन पम्पकर्मी ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया।

Published on:
08 Feb 2025 11:59 am
Also Read
View All

अगली खबर