Rajasthan News: अजमेर रेलवे स्टेशन पर 400 करोड़ रुपए की लागत से कई कार्य होंगे
Ajmer railway station: उत्तर-पश्चिम के बड़े रेलवे स्टेशनों में शुमार अजमेर रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाया जाएगा। स्टेशन का भवन बहुमंजिला होगा, जिसमें यात्रियों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी। इसमें आवास भोजन, शॉपिंग मॉल सहित लिफ्ट, एस्केलेटर्स आदि सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। अजमेर स्टेशन पर ब्रह्मा मंदिर पुष्कर और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की वजह से सैकड़ों पर्यटकों व श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रहती है। अजमेर रेलवे स्टेशन पर 400 करोड़ रुपए की लागत से कई कार्य होंगे। स्टेशन भवन का पुनर्निर्माण किया जाएगा। परियोजना में निर्माण के साथ संचालन और रखरखाव के साथ ग्रीन बिल्डिंग सुविधाएं होंगी।